November 20, 2024

झूठे मुकदमों से तंग आकर देश के सिपाही ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु*

*न्याय के लिए दर दर भटक रहा देश का जवान*

*जवान ने जताई घर वालों को जान माल का खतरा होने की आशंका*

*जवान ने की मुकदमों की सीबीसीआईडी जाँच कराने की मांग*

*औरैया।* थाना सहार जनपद औरैया के पुर्वा रावत के रहने वाले बीएसएफ के जवान मुहम्मद दस्तगीर क़ुरैशी ने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए झूठे मुकदमों से तंग आकर और न्याय न मिलने के कारण इच्छा मृत्यु की मांग की है। सेना के जवान ने माननीय राष्ट्रपति को लिखे गए पत्र में बताया कि उसकी शादी थाना अकबरपुर के ग्राम वारा जनपद कानपुर देहात के रहने वाले इस्तियाक की बेटी के साथ 14 दिसम्बर साल 2015 में मुस्लिम रीतिरिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी। .शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी द्वारा सिपाही पर दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया था जो अभी भी माती न्यायालय में विचाराधीन है। उसके बाद जवान की पत्नी द्वारा उस पर अन्य मुकदमे दर्ज कराये गये,जवान का आरोप है कि उसके ऊपर लगाए गए तमाम मुकदमे फर्जी हैं जिसकी थाना अकबरपुर व थाना रूरा जनपद कानपुर देहात की पुलिस व क्राइम ब्रान्च पुलिस द्वारा जांचकर अंतिम रिपोर्ट भी लगादी गयी थी मगर उसकी पत्नी द्वारा न्यायालय में पिटीशन दाखिल कर सिपाही व उसके परिवार को जेल भिजवा दिया था।अब सेना के जवान दस्तगीर को अपने परिवार वालों की जान माल का डर सता रहा है। जवान ने बताया कि साल 2017 में थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात में जो मुकदमा दर्ज कराया गया था उस वक्त वह जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल पर सिपाही के पद पर ड्यूटी कर रहा था।जिसके बाद से सिपाही न्याय के लिए दर दर भटक रहा है और न्याय न मिलने पर देश के जवान ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।सेना के जवान ने जनपद मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी को एक पत्र दिया है जिसमें उसने लिखा है कि पत्नी द्वारा उसके ऊपर लगाए गए गए सभी मुकदमों की या तो सीबीसीआईडी जाँच हो या फिर उसे इच्छा मृत्यु दे दी जाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *