दुकान के विवाद में भाइयों व उनकी पत्नियों में हुई मारपीट*
*लेखपाल की मौजूदगी में पुलिस ने विवादित दुकान बंद कराई*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे के फीडर रोड पर स्थित जिला पंचायत की किराए की एलाट दुकान में हिस्से को लेकर दो भाइयों व उनकी पत्नियों के बीच जमकर गाली गलौज के साथ मारपीट हुई शिकायत पर पहुंची पुलिस ने लेखपाल की मौजूदगी में दुकान बंद कराकर दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए कोतवाली में बैठा लिया। .प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के मोहल्ला नवीन बस्ती निवासी स्वर्गीय अशोक कुमार गुप्ता के नाम बिधूना कस्बे के फीडर रोड पर जिला पंचायत से एक दुकान किराए पर एलाट हुई थी और अशोक कुमार की मृत्यु के बाद से उक्त दुकान पर हिस्से को लेकर उनके दो पुत्रों अमित कुमार गुप्ता व ओमकार गुप्ता पुत्रगण अशोक कुमार गुप्ता उसकी पत्नी रानी गुप्ता व दूसरे भाई की पत्नी लक्ष्मी गुप्ता के बीच हिस्से को लेकर विवाद चल रहा है इसी के चलते सोमवार को दोनों पक्षों में कब्जे को लेकर गाली गलौज और मारपीट हुई। घटना की जानकारी पर कोतवाल श्रीकेश भारती व क्षेत्रीय लेखपाल तत्काल मौके पर पहुंच गए और विवाद शांत न होने पर उक्त विवादित दुकान बंद करा कर दोनों पक्षों के लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली में बैठा लिया गया था। हालांकि एक पक्ष के अमित गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता द्वारा अपने भाई ओमकार गुप्ता उसकी पत्नी लक्ष्मी व चार अज्ञात लोगों पर दुकान में घुसकर नगदी ले जाने और मारपीट करने का भी शिकायती पत्र पुलिस को दिया गया था। पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है तो दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी।