November 20, 2024

पूर्ति निरीक्षक द्वारा किया जा रहा व्यापक तौर पर भ्रष्टाचार* . *प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ से की गई शिकायत*

*औरैया।* जनपद औरैया कि तहसील बिधूना में तैनात समीर कुमार पूर्ति निरीक्षक के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉरलेन्स नीति को दर किनार करके कोटेदारों से प्रत्येक माह धन वसूली की जा रही है।जिसकी शिकायत प्रार्थी ने मान्य डॉ. संजय निषाद कैबिनेट मंत्री से की थी, जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र ने कोई कार्यवाही नही की, जिस कारण समीर कुमार के हौसले ओर बढ़ गए हैं। कहा कि वे ब्लॉक बिधूना में प्रत्येक कोटेदार से 50 रुपए कुंतल अपने एजेंटो के माध्यम से वसूलते है। इसमें मुख्यतया कोटेदार राकेश कुमार ग्राम पंचायत भटौली ब्लॉक बिधूना जो सारे कोटेदारो को फ़ोन करवा कर व दुकानों पर पूर्ति निरीक्षक के साथ जाकर रुपए वसूलने के काम करता है। समीर कुमार के द्वारा सहार ब्लॉक में ढाई रुपए यूनिट के अनुसार दिबियापुर निवासी फोटो कॉपी दुकान के संतोष कुमार तिवारी उर्फ स्वामी के द्वारा वसूला जाता है, और उसकी दुकान पर समीर का दूसरा ऑफिस है, वही से सारा तहसील बिधूना खाद्य विभाग का काम वही से होता हैं इसी क्रम में ब्लॉक ऐरवाकटरा में दो रुपए यूनिट की वसूली की जाती है। भेजे गये प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि तत्काल इसकी जांच विजिलेंस टीम, फूड सेल या उच्च स्तर से की जाए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा और सरकार की मंशा पूरा खा‌द्यान्न गरीबों को मिल जाएगा। मोगेष्य निषाद प्रदेत्य साध्य निषाद पार्टी द्वारा जानकारी दी गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *