जनपद औरैया के फफूंद रेलवे स्टेशन पर पेयजल का बडा संकट*
*भीषण गर्मी के चलते फफूंद रेलवे स्टेशन पर दोपहर को पानी बंद कर दिया जाता है*
*औरैया।* जनपद के फफूंद रेलवे स्टेशन पर पेय जल संकट बढ़ गया है, जिसको लेकर यात्रीगण बेहद परेशान हैं, यात्री पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। वहीं पर स्टेशन पर जलपान के लिए कोई कैंटीन नहीं दी गई। जब कोई कैंटीन चलता है तो रेलवे की अधिकारी कैंटिनों को चलने नहीं देते हैं। आपको बताते चले फफूंद रेलवे स्टेशन एक ए ग्रेड का स्टेशन माना जाता है जहां पर पानी की कोई सुविधा नहीं है। यात्री पानी को लेकर इधर-उधर भटकते देखे जा सकते हैं। यात्रियों एवं आम लोगों ने स्टेशन पर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराए जाने की जनहित में गुजारिश की है। जिससे लोगों को पेयजल के लिए असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।