November 20, 2024

विद्युत की आवाजाही से आक्रोषित नगर वासियों ने विद्युत उपकेंद्र केशमपुर मे की नारेबाजी*

नगर के सभासदों ने जिलाधिकारी को भेजा शिकायती पत्र l

बिजली की समस्या से परेशान नगर वासियों मे बढ़ रहा आक्रोश l

फफूँद l औरैया l

रविवार को नगर केलगभग आधा सैकड़ा आक्रोषित नगर वासी विद्युत उपकेंद्र केशमपुर पर पहुंचकर बिजली की समस्या को लेकर नारे बाजी करते हुए सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति किये जाने की मांग की वही नगर के सभासदों ने जिलाधिकारी के नाम लिखें एक शिकाती पत्र मे कहा कि नगर में कई हफ़्तों से बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है दिन व् रात जबरजस्त अघोषित कटौती की जा रही पिछले तीन दिनों में मात्र आठ से दस घंटे ही नगर को बिजली मिल पाई है नगर महीनों से लो बोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है जिससे बिजली के उपकरण काम नही कर रहे है|जिसके कारण नगर में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है लो बोल्टेज के कारण नगर वासियों को पर्याप्त सप्लाई का पानी नही मिल पा रहा है|टंकी के पानी सप्लाई के समय या तो बिजली काट दी जाती है या लो बोल्टेज होते है|इस के रवैय्या से नगर के उंचाई वालों मोहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है भीषण गर्मी और लू के चलते महिलाओं, बच्चों, और मरीजो को बेहद परेशानी हो रही है l नगर मे लगे स्मरसेविल भी नही चल रहे है |भीषण गर्मी में अघोषित कटौती व् लो बोल्टेज आने के कारण कस्बा वासियों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश फ़ैल रहा है l

विद्युत उपकेंद्र पर ज़े ई नरेन्द्र कुमार गौतम ने केंद्र पर आक्रोषित लोगों से कहा कि लाइन मे काम चल रहा है इस कारण कुछ दिक्क़त है यह काम इन्ही दिनों मे हो पाता है ज़ब खेत खाली होते है l जल्द ही समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *