कच्चे मकान के छप्पर मे आग लगने से गहस्थी का सामान जला*

फफूंद l औरैया l
थाना क्षेत्र के गांव खानपुर फफूंद में एक गरीब मजदूर के घर में अचानक आग लग गई।ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत करके आग पर काबू पाया लेकिन जब तक वहां रखी नकदी,गल्ला और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहां बंधे बकरा और बकरी भी बुरी तरह झुलस गए मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आंकलन किया।
थाना क्षेत्र के गांव खानपुर फफूंद की गिहार बस्ती निवासी रवि गिहार बेहद गरीब है और मजदूरी करके परिवार की गुजर बसर करता है वह कच्चे मकान में छप्पर डालकर रहता है ।शनिवार की शाम वह मजदूरी करने गया था तभी अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई आग की लपटे देख ग्रामीण दौड़ पड़े और आग बुझाने में जुट गए काफी देर बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वहां रखा पांच क्विंटल गेहूं,बक्से में रखी बीस हजार की नकदी,कूलर,और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।आग की चपेट में आकर वहां बंधी बकरी और बकरा भी झुलस गया।सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल अशोक कुमार भी पहुंच गए और नुकसान का आंकलन किया लेखपाल ने बताया की नुकसान का आंकलन करके रिपोर्ट भेज दी गई है।