सन्धिग्ध परिस्थितियों मे गाँव से दूर खेत मे पड़ा मिला युवक का शव*
शव के पास पड़े मिले कीटनाशक के दो पाउच, एक पानी की बोतल थोड़ा सा खून भी पड़ा था शव के पास l
शुक्रवार की रात गाँव निवासी एक किशोर के साथ था मृतक, किशोर के परिजनों ने आरोप लगाते हुए पुलिस मे रिपोर्ट करने के लिए कहा था l
शनिवार को इटावा जाने की कहकर घर से निकला था मृतक,रविवार को मिला शव फॉरेन्सिक टीम ने घटना स्थल पर जांच की l
फफूँद l औरैया l
थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक का शव गाँव से दूर एक खेत मे पड़ा मिला, शव के पास दो कीतनाशक के पाउच, एक पानी की बोतल तथा थोड़ा सा खून पड़ा था, मृतक गाँव के एक किशोर के साथ खेतो पर गया था किशोर के परिजनों ने मृतक के घरवालों से शिकायत की थी तथा रिपोर्ट करने की बात कही यह सुनकर मृतक इटावा जाने की कहकर घर से निकल गया परिजनों ने तलाश किया पर वह नही मिला रविवार को उसका शव गाँव से दूर एक खेत मे पड़ा मिला l घटना स्थल पर फॉरेन्सिक टीम ने जांच पड़ताल की पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया l
क्षेत्र के गाँव मुढ़ी निवासी ईस्वरसरण का बाईस वर्षीय पुत्र रंसु दोहरे घर रहकर पिता के काम मे हाथ बटाता था,रविवार की सुबह गाँव से लगभग एक किलोमीटर दूर उत्तर दिशा की ओर गाँव खोयला निवासी दसरथ सिंह के खाली खेत मे युवक का शव पड़ा हुआ था, रविवार की सुबह लगभग सात बजे खेत की सिचाई करने जा रहे एक किसान ने शव को देखकर गाँव के प्रधान को सूचना दी घटना स्थल पर परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ भी पहुंच गई l पहचान होने पर पुलिस को सूचना दी गई l शव के पास दो कीटनाशक के पाउच एक पानी की बोतल तथा थोड़ा सा खून पड़ा हुआ था l मृतक के बढ़े भाई 25 वर्षीय अंशु ने बताया कि शुक्रवार की शाम छोटा भाई नशे की हालत ने था वह गाँव दो एक 12 वर्षीय व एक 14 वर्षीय किशोरो के साथ खेतो पर कचरियां लेने के लिए गया था लौटकर आने पर एक 14 वर्षीय किशोर के परिजन उसके गलत करतूत की शिकायत करने घर आये उन्होंने पुलिस मे रिपोर्ट करने की धमकी भी दी थी l शनिवार के दिन लगभग दस बजे छोटा भाई रंसु इटावा जाने की कहकर घर से चला गया देर रात तक लौटकर न आने पर उसकी तलाश की लेकिन कही पता नही चला रविवार सुबह उसका शव खेत मे पड़ा मिला भाई ने बताया कि उसके मुँह और नाक से खून निकला था l सूचना पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम एस आई संजीव यादव हमराहियों के साथ पहले घटना स्थल पर पहुंचे बाद मे सी ओ ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया फॉरेन्सिक टीम ने भी घटना स्थल पर जाकर बारीकी से जांच पड़ताल की l पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया l गाँव मे चर्चा है मे आत्मग्लानि और पुलिस मे रिपोर्ट करने के भय के कारण युवन ने यह कदम उठाया है l
मृतक के माता पिता व दो विवाहिता बहने दीप्ति 28 वर्ष, सीप्ति 24 वर्ष व एक बड़ा भाई 25 वर्षीय अंशु है जिसकी 10 जून को शादी होनी है l परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है l