गुमशुदा युवक का शव नहर में मिला।
तीन माह पूर्व हुई थी शादी, पत्नी से आये दिन होता था झगड़ा।
पिता ने मायके वालों पर मार के फेक देने का लगाया आरोप।
बेला,औरैया
थाना क्षेत्र की निचली गंग कमांड नहर में शनिवार शाम एक शव को बहता देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक विनेश कुमार ने शव को बाहर निकलवाकर शव की शिनाख्त कराई तो युवक की शिनाख्त सहार निवासी गायब हुए युवक के रूप में हुई। पिता ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को नहर में फेकने का आरोप लगाया है।
सहार थाना क्षेत्र के ग्राम धुँधपुर मटेरा निवासी लालसिंह ने 17 मई को थाना सहार पुलिस को शिकायती पत्र देकर पुत्र अजीत कुमार उम्र 22 वर्ष की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तुरंत कोई छानबीन न करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर इतिश्री कर ली थी। जिसके बाद शनिवार देर शाम बेला थाना क्षेत्र के ग्राम निवादा के पास स्थित निचली गंग नहर में रखवरिया झाल के पास एक युवक का शव ग्रामीणों ने बहता हुआ देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक विनेश कुमार ने शव की शिनाख्त कराई तो युवक की पहचान अजीत कुमार के रूप में हुई और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुँचे म्रतक के पिता लालसिंह ने पुलिस को मौके पर बताया कि उसके पुत्र का विवाह फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर निवासी कंचन के साथ तीन माह पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में पत्नी के प्रेमी को लेकर अनबन बनी रहती थी। दो दिन पूर्व पत्नी के प्रेमी ने एक वीडियो अजीत के व्हाट्सएप पर भेजा जोकि अतिसंवेदनशील था। जिसे दिखा अजीत ने पत्नी कंचन से पूछा तो पत्नी झगड़े को आमादा हुई और अपने मायके के लोगो को फोन करके बुलाने के पश्चात सहार पुलिस से अजीत को उठवा दिया। जिसके बाद आपसी समझौता हुआ और शुक्रवार को दोपहर दोनों घर आये तो अजीत ने पत्नी से बात करने के लिए कमरे में बुलाया तो कंचन गुस्से में भागती हुई अपने परिजनों के साथ बाइक से अपने मायके चली गयी। कुछ देर बाद अजीत के मोबाइल पर फोन आया कि मैं दिबियापुर में हूँ मुझे तुम यहाँ से ले जाओ। जिसके बाद से देर रात तक युवक का कही पता नही चला। शनिवार शाम युवक का शव मिलने की सूचना पर परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को फेके जाने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनेश कुमार ने घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ co महेंद्र कुमार भी पहुँचे और जानकारी देते हुए बताया शव को निकलवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त हो गयी है। परिजन ससुरालियों पर हत्या कर शव फेकने का आरोप लगा रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कारण स्पष्ट हो सकेगा।पीएम रिपोर्ट के बाद विधिक कार्यवाही की जाए गी।