November 20, 2024

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ*

*औरैया,दिबियापुर।*

स्थानीय कलक्ट्ररी रोड स्थित कैलाश रिसोर्ट में श्रीमद भागवत कथा शुभारंभ हुआ शनिवार को कथा के दूसरे दिन भागवताचार्य पं. पुनीत मिश्र ने भक्तों को भागवत पुराण का सार बताते हुए कहा कि कथा का श्रवण करने मात्र से ही मानव जीवन को मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने मौजूद श्रद्धालुओं से सनातनी परम्परा को अपनाने और असहाय दीन दुखियों की सेवा करने को कहा। .उन्होंने कहा कि अपने आचरण से किसी को कष्ट देना ही र्दुव्यवहार होता है। इससे पूर्व शुक्रवार शाम कथा स्थल से भव्य कलश यात्रा की शुरुआत हुयी। पीले वस्त्र धारण किये महिलाएं सिर पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुयी कलश यात्रा स्टेशन रोड होकर बाबा परमहंस बगिया होते हुये वापस कथा स्थल लौटी। रास्ते के प्रमुख देवालयों में पूजन अर्चन के साथ यात्रा वापस कथा स्थल पहुँची। कलश यात्रा में ढोल बाजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे। परीक्षित सुमनलता एवं विमल पोरवाल भागवत पोथी सिर पर रखकर चले। कलशयात्रा में अमित पोरवाल, संजीव पोरवाल, कमलेश , संजय, सीमा बाजपेयी, सभासद सुशीला पोरवाल, पिंकी यादव , शशि पोरवाल, राजेन्द्र पोरवाल पप्पू , श्यामबाबू शर्मा एवं सभंव बाथम आदि मौजूद रहे। आयोजक अमित पोरवाल एवं संजीव पोरवाल ने बताया कि सांय तीन बजे से सात बजे तक होने वाली भागवत कथा का 23 मई को विश्राम होगा जबकि 24 मई को पूर्णाहूति हवन के साथ भण्डरा होगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *