सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के कैंप कार्यालय पर हुआ कार्यक्रम*
*कर्मचारी मसीहा स्वर्गीय बीएन सिंह की 25 वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि*
*बिधूना,औरैया।* सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा बिधूना कस्बे के मोहल्ला सूरजपुर स्थित कैंप कार्यालय पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों के मसीहा स्वर्गीय बीएन सिंह की 25वीं पुण्यतिथि भारी श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस मौके पर कर्मचारी मसीहा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान की सराहना की गई। . इस कार्यक्रम के मौके पर संबोधित करते हुए सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि स्वर्गीय बी एन सिंह कर्मचारियों के सच्चे हितैषी थे उन्होंने कर्मचारियों के हित में जीवन पर्यंत संघर्ष किया और कर्मचारियों को उनके हक अधिकार दिलाए ऐसे में कर्मचारी मसीहा बीएन सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज कर्मचारियों को स्वर्गीय बीएन सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर एकजुट होकर अपने हक अधिकार हासिल करने के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन सेवानिवृत कर्मचारियों के हित के लिए लगातार संघर्ष कर रही है और इसी का परिणाम है कि सेवानिवृत कर्मचारी अपने हक अधिकार पाने में सफल हो रहे हैं साथ ही कर्मचारियों की जो भी मांगे लंबित है उसके लिए भी एसोसिएशन संघर्षरत है। इस मौके पर सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला महामंत्री हरगोविंद सिंह गुप्ता, नूर हसन, नरेंद्र सिंह कुशवाह, शिवराज सिंह पाल, संतोष कुमार तिवारी, रमेश चंद दिवाकर, लाखन सिंह शाक्य, एसके चौधरी, बलराम सिंह, अहिवरन सिंह, गंगा नारायण, राधेश्याम शाक्य, फतेह बहादुर सिंह सेंगर, कमलेश चंद्र त्रिपाठी, प्रमोद चंद्र त्रिपाठी, अनिल कुमार त्रिपाठी आदि प्रमुख कर्मचारी नेताओं के साथ भारी संख्या में सेवानिवृत कर्मचारी व पेंशनर्स मौजूद थे।