महाराणा प्रताप जयंती पखवाड़े पर समाजसेवियों को किया गया सम्मानित*
*बिधूना,औरैया।* प्रमुख समाजसेवी एवं अधिवक्ता अभय सेंगर द्वारा बिधूना कस्बे के बड़े चौराहे पर आयोजित क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप जयंती पखवाड़े के मौके पर शनिवार को क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद क्षत्रिय समाजसेवियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। .इस मौके पर संबोधित करते हुए प्रमुख समाजसेवी एवं अधिवक्ता अभय सेंगर ने कहा कि क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप ने कभी क्षत्रिय समाज के मान सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने दी साथ ही उन्होंने जो गौरवशाली इतिहास कायम किया है। क्षत्रिय समाज की जिम्मेदारी है कि वह अपने कुलभूषण महाराणा प्रताप के उस स्वर्णिम इतिहास की गरिमा बनाए रखने के साथ सामाजिक कुरीतियों से दूर हटकर अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें और अपने हक अधिकार हासिल करने के लिए भी एकजुट होकर तैयार रहे। श्री सेंगर ने कहा कि महाराणा प्रताप के चेतक और भाले से मुगलों की रूह कांपती थी और उन्होंने घास की रोटियां भी खाई लेकिन कभी हार नहीं मानी और ना ही उन्हें कोई हरा पाया। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का वंशज है, इसलिए क्षत्रिय भी किसी से डरता नहीं है और वह अपने सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए स्वयं सक्षम भी है। इस मौके पर राघवेंद्र प्रताप सिंह गौर, हरगोविंद सिंह सेंगर, छुन्ना सिंह सेंगर, अशोक चौहान, मोहित भदौरिया, शिवाजी भदौरिया, योगेंद्र प्रताप सिंह सेंगर आदि प्रमुख क्षत्रिय नेताओं के साथ भारी संख्या में क्षत्रिय मौजूद थे।