November 20, 2024

सीबीएसई इंटरमीडिएट में नम्बर कम आने पर छात्रा ने की आत्महत्या*

*पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने फंदे से उतारा*

*औरैया,अयाना।* सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा में कम अंक आने से क्षुब्ध होकर शुक्रवार रात को थाना अयाना क्षेत्र के अंतौल का पुरवा निवासी छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अंतौल का पुरवा निवासी हरि ओमकार ने बताया कि एकलौती बेटी शालिनी जसवंतपुर स्थित पीबीआरपी अकादमी में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। कुछ दिन पहले आये परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक न आने से वह गुमसुम रहने लगी थी। शुक्रवार शाम को वह अपने कमरे में अकेली थी। देर रात को उसकी माँ कुमारी संजय खाना खाने के लिए कमरे में पहुंची तो बेटी पंखे के कुंडे पर दुपट्टे से लटकता देख चीखने लगी। शोर सुन पहुंचे परिजनों ने उसे फंदे से उतारा तबतक उसकी मौत हो गई। शालिनी की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंचे एसआई हेमंत कुमार ने घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि परिजनों के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षा में अंक कम आने से छात्रा ने आत्महत्या की है। उसके हिंदी विषय में 33 अंक आये थे। मामले की जांच की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *