समर कैंप के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है
पांच दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ
✍️……वर्षा पाठक
🟥 मिर्ज़ापुर। विकासखंड कोन जनपद मिर्जापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय चेतगंज के प्रांगण में पांच दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ अनूप कुमार सिंह राष्ट्रीय खिलाड़ी वॉलीबॉल एवं प्रवक्ता राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय रामपुर के द्वारा फीता काटकर समर कैंप का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री धर्मपाल सिंह जी एवं कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय चेतगंज के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि को बुके और मां सरस्वती की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समर कैंप के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और बच्चे खेल-खेल में नए-नए क्रियाकलापों को सीखते हैं। पांच दिवसीय समर कैंप में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग, फैशन शो, योगा ,राइम्स एंड सॉन्ग ,डांस, फायर फ्री कुकिंग और कर्राटे सिखाया जाएगा। इस अवसर पर कमलेश चंद मौर्य, सर्वेश कुमार सिंह ,आशीष कुमार सिंह, वनिता जायसवाल, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।