छुटपुट मामलों के साथ जनपद में शांतिपूर्ण रहा मतदान*
*जिले में कहीं दौड़ी साईकिल कहीं खिला कमल*
*मतदान के दौरान हाथी की गति रही धीमी परंपरागत वोट हुआ विभाजित*
. *हिंदुत्व के आगे संविधान बचाने की मुहिम रही भारी*
*औरैया।* लोकसभा चुनाव चौथे फेस के तहत आज सोमवार को जनपद में आम जनमानस ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर जनपद में शांतिपूर्ण मतदान रहा। कहीं पर तेज दौड़ी साइकिल तो कहीं पर खिला कमल, बीच-बीच में हाथी भी मारता रहा टक्कर। शहर के विभिन्न मतदेय स्थलों पर सुबह 7:00 से ही मतदाता पहुंचने लगे। दोपहर के समय मतदान की गति धीमी पड़ गई, दोपहर ढलते ही पुनः मतदान में तेजी आई। मतदाताओं ने घरों से निकाल कर शाम 6:00 बजे तक अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मिलाकर शाम 6:00 बजे तक जनपद में 58.30 प्रतिशत मतदान हुआ।मतदान के दौरान हाथी की गति धीमी रही, लेकिन कहीं-कहीं हाथी की रफ्तार बढ़ी। इसके साथ ही बसपा का परंपरागत वोट भी विभाजित हुआ। हिंदुत्व की आगे संविधान बचाने की मुहिम आगे दिखती रही। जनपद के विभिन्न कस्बों के अलावा ग्रामीणांचलों में भी शांतिपूर्ण मतदान होने की समाचार प्राप्त हुए हैं। . लोकसभा निर्वाचन के चौथे चरण में आज सोमवार को जनपद के औरैया समेत विभिन्न पशुओं एवं ग्रामीण अंचलों में सुबह 7:00 से मतदाता कतारों में लग गये। जनपद औरैया में सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक विधानसभा औरैया सदर 24. 49 प्रतिशत, दिबियापुर विधानसभा में 24.26 प्रतिशत, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में 23.47 प्रतिशत मतदान हुआ। भरथना 25.34 एवं इटावा सदर में 25 प्रतिशत मतदान रहा इस प्रकार कुल मिलाकर 11:00 बजे तक 24.34 प्रतिशत मतदान हुआ, इसी तरह से औरैया जिले में दोपहर 1:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 41.73 प्रतिशत, दिबियापुर विधानसभा में 38.22 प्रतिशत, औरैया सदर 37 दशमलव 27 प्रतिशत इस प्रकार कुल मिलाकर दोपहर 1:00 बजे तक 39.7 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 3:00 बजे तक जिले का मतदान प्रतिशत बिधूना में 50.78 प्रतिशत दिबियापुर में 47.42 औरैया सदर में 45 दशमलव 27 प्रतिशत मतदान रहा। इस प्रकार कुल मिलाकर 3:00 बजे तक कुल 47.91 प्रतिशत मतदान रहा। शाम 5:00 बजे तक मतदान प्रतिशत, विधानसभा औरैया में 53.49 प्रतिशत, विधानसभा दिबियापुर में 55.90 प्रतिशत, विधान सभा बिधूना में 59.38 प्रतिशत इस प्रकार कुल मिलाकर औरैया में कुल प्रतिशत टोटल 56.36 प्रतिशत रहा। शाम 6:00 बजे तक औरैया में 55.34 प्रतिशत, दिबियापुर में 57.92 प्रतिशत व बिधूना में 61.34 प्रतिशत मतदान रहा। कुल मिलाकर जनपद में 58.30 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान इंडिया गठबंधन व भाजपा में कांटे की टक्कर रही।