मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता में छात्रों ने बिखेरी प्रतिभा
फफूद/औरैया
मतदाता जागरूकता अभियान( स्वीप कार्यक्रम) के तहत गुरुवार को श्री राधा कृष्ण इष्टर कालेज कटरा के सभागार में स्लोग्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रो ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।छात्रों को मतदान को लेकर स्लोग्न लिखने के लिए दिया गया। छात्रो ने तरह तरह के स्लोग्न लिख कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।शिक्षको ने वतायाकि छात्रो को आगामी 13 मई को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत व शात्ति पूवर्क मतदान कराने में सहयोग करेगे।और घर घर जाकर मतदाताओं को जांगरूक करने का संकल्प लिया। निर्णयक मण्डल द्वारा स्लोग्न प्रतियोगिता का परिणाम घोषित नही किया गया।
श्री राधा कृष्ण इण्टर कालेज कटरा के सभागार में छात्रो को क्रम वार बैठाया गया जिसमें सैकडो छात्रो ने स्लोग्न प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया और मतदान के प्रति स्लोग्न लिखने के लिए हर छात्र को तख्ती मुहैंचा कराई गई जिस पर छात्रो ने मतदान को लेकर पहले मतदान फिर जलपान,।देश महान बनाएगे,वोट डालने जाएगे।वोट डालने चलो रे साथी,लोकतंत्र के बनो बराती।वोट न हो कोई बेकार,मतदान देना नेरा अधिकार।हमको है खुद पर अभिमान,चलो करे हम सब मतदान आदि स्लोम्न लिखकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया स्लोग्न प्रतियोगिता मण्डल के शिक्षक रजनीश दुवे,कुलदीप अवस्थी,जितेन्द राजपूत ने स्तौग्न प्रतियोगिता सम्पन्न कराई।उन्होने वतायाकि इटावा लोक सभा निर्वाचन के लिए आगामी 13 मई को होने वाले मतदान में वोट डालने के लिए स्लोग्न के माध्यम से मतदाताओ को जागरुक किया गया हैं।छात्रो ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वोट डालने की अपील की है प्रतियोगिता में सम्मलित छात्रों ने मतदाताओं को स्लोग्न के मध्यम से जागरुक किया।छात्रो को मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित करने पर वल दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर त्रिपाठी ने छात्रों को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत स्लोग्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए कहाकि आज के छात्र कल के मतदाता है इस लिए इन्हे वोट के महात्व को समझना चाहिए।छात्र अपने अभिभावको,पड़ोसियों और परिचितो के बीच जाकर उन्हे इस महात्व पूर्ण जिम्मेदारी का आभास कराते हुए मतदान अवश्य करने का आग्रह करना चाहिए।छात्रो की भागीदारी से इस अभियान को बहुत बल मिलता है उन्होने छात्रो से कहाकि आपका योगदान भारत को सशक्त लोक तंत्र बनाने में महात्व पूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगा।निर्णयक मण्डल द्वारा स्लोग्न प्रतियोगिता का परिणाम बाद में घोषित किया जायेगा।
इस मौके पर शिक्षक गिरीश चन्द,डी,पी शर्मा,शिव शर्मा,अवलाख नागर,मनोज पाल,सौरभ शुक्ला,मनोज कुमार, कमलेश पाल,पुष्षेन्द यादव,अशोक कुशवाहा,आदि मौजूद रहे।