*बिधूना क्षेत्र की सभी नदियां पड़ी सूखी अधिकांश तालाबों में भी नहीं पानी*
*पशु पक्षी बूंद बूंद पानी को तरसे प्यासों की आंखों में पानी छलके*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लगभग आधा दर्जन नदियां इन सूखी पड़ी होने के साथ तहसील क्षेत्र के अधिकांश तालाबों में भी एक बूंद भी पानी नहीं है जिससे जिससे खासकर पशु पक्षी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। भीषण गर्मी के बावजूद अब तक फिलहाल कहीं तालाब भरवाने का भी प्रयास होता नजर नहीं आया है जिससे पीड़ित लोगों में नाराजगी है। .बिधूना तहसील क्षेत्र में अरिन्द नदी अहनैया नदी पुरहा नदी सेंगर नदी व पांडव नदी समेत लगभग आधा दर्जन नदियां बहती हैं किंतु गर्मी की शुरुआत के साथ ही उपरोक्त में अधिकांश नदियां सूखी पड़ी हुई है। सूखी पड़ी अधिकांश इन नदियों में धूल उड़ती नजर आ रही है। यही नहीं गौरतलब बात तो यह भी है कि तहसील क्षेत्र के अधिकांश तालाब भी गर्मी की दस्तक के साथ ही सूखे पड़े नजर आ रहे हैं। नदियों व तालाबों में पानी ना होने के कारण खासकर पशु पक्षी बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जबसे इन अधिकांश नदियों की जेसीबी मशीनों से खुदाई कराई गई है तब से इन नदियों में एक भी बूंद पानी नहीं रुकता है जिससे नदियों में पानी न रह पाने के कारण क्षेत्र में भूगर्भ जलस्तर भी लगातार नीचे गिरता जा रहा है जिससे क्षेत्रीय बुद्धिजीवी बेहद चिंतित हैं वहीं नदियों में पानी की कमी का दंश खासकर पशु पक्षियों को अधिक झेलना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि विकट समस्या के बावजूद अब तक तालाब भरवाए जाने के प्रयास होते नजर नहीं आ रहे हैं जिससे पशु पक्षियों के सामने प्यास बुझाने की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न है। क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों ने समस्या का निराकरण जल्द कराने की शासन व जिला प्रशासन से मांग की है।