November 20, 2024

शांति एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए लाल कार्ड भी हुए जारी*

*कुछ प्रमुख नेताओं के लाल कार्ड जारी होने से हड़कंप*

*बिधूना,औरैया।* 13 मई को चौथे चरण में कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को शांति पूर्ण माहौल में निष्पक्ष संपन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासन अपने द्वारा चिन्हित किए गए लोगों को लाल कार्ड जारी करने में जुट गया है ताकि लाल कार्ड मिलने वाले लोग मतदान केंद्रों के आसपास पहुंच कर चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना कर सकें और पुलिस की नजरों के सामने मतदान संपन्न होने तक रहें। .अभी तक फिलहाल क्षत्रिय समाज के नेता एवं बिधूना विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर पिछला चुनाव लड़े गौरव रघुवंशी व दूसरे क्षत्रिय समाज के नेता विकल सेंगर को लाल कार्ड मिल चुके हैं। दो नेताओं को लाल कार्ड मिलने से हड़कंप मच गया है। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस प्रशासन द्वारा अभी और अन्य लोगों को भी लाल कार्ड दिए जा सकते हैं। फिलहाल अभी किसी अन्य विपक्षी नेताओं कार्यकर्ताओं को लाल कार्ड मिलने की पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन फिलहाल कुछ सपाई अभी से ही लाल कार्ड दिए जाने की संभावना से बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। जिन कुछ नेताओं को लाल कार्ड मिले है उनका कहना है कि लगता है कि सत्ता पक्ष का लोकतंत्र से विश्वास उठ गया है शायद इसी लिए लाल कार्ड जारी कर उन्हें असामाजिक तत्वों की श्रेणी में लाकर खड़ा करने की साजिश की जा रही है लेकिन यह बात अब जनता भी भली-भांति समझ चुकी है और बहुत जल्द जनता स्वयं इसका निर्णय करेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *