बिधूना में भाजपाई क्षत्रियों ने महाराणा प्रताप की धूमधाम से मनाई जयंती*
*सड़कों पर निकाला जुलूस शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर भी किया माल्यार्पण*
*कार्यक्रम में भाजपा को वोट के लिए क्षत्रियों से की गई मार्मिक अपीलें*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे के जेटी गार्डन में गुरुवार को भाजपाई क्षत्रियों द्वारा क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए जाने के साथ राष्ट्र धर्म के लिए दिए गए महाराणा प्रताप के योगदान एवं उनके शौर्य पराक्रम की सराहना की गई साथ ही क्षत्रिय समाज से एकजुट होकर भाजपा को जिताने की भी मार्मिक अपीलें की गई। तत्पश्चात नगर की सड़कों पर जुलूस निकालने के साथ अमर शहीद सरदार भगत सिंह के चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया। .क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप की जयंती समारोह के मौके पर संबोधित करते हुए इटावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने शौर्य और पराक्रम से मुगलों को धूल चटा दी थी वह कभी हारे नहीं ऐसे में क्षत्रिय समाज को भी महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश व क्षत्रिय समाज का भविष्य भाजपा सरकार में सुरक्षित है इसलिए क्षत्रिय समाज एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करें। इस मौके पर सुविख्यात कवि गौरव चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य पराक्रम राष्ट्रभक्ति को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कविता के माध्यम से महाराणा प्रताप के पराक्रम का व्याख्यान करते हुए कहा कि “चेतक पर सवार होकर जब युद्ध क्षेत्र में आता था बाबर की औलादों का कच्छा गीला हो जाता था” कवि गौरव चौहान ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं की नौकरी नहीं मिली 15 लाख मोदी जी ने नहीं दिए लेकिन मैं कह रहा हूं कि जिस दिन भाजपा सरकार ने धारा 370 हटाई उस दिन हम लखपति हो गये, 15 लाख मिल गए। राम हमारे बाप है और जिसने मेरे बाप को 500 वर्षों बाद भव्य राम मंदिर में स्थान दिया उसी दिन हम करोड़पति हो गये और अब हमारा मुंह मथुरा की तरफ है, और इस बार चुनाव में यदि क्षत्रिय समाज ने श्री राम के चरणों में अपना वोट दिया तो मथुरा में यमुना का पानी खौलेगा और हम अरबपति हो जाएंगे। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अभय सेंगर ने कहा कि महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज के प्रेरणा स्रोत है ऐसे में क्षत्रिय समाज के लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रधर्म की रक्षा के प्रति संकल्पित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज भाजपा के साथ पूरी ताकत से खड़ा है और उन्हें पूरा भरोसा है कि क्षत्रिय समाज का एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में पड़ेगा। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर, लाल पित्र देव प्रसाद सिंह, डॉक्टर शिवकुमार सिंह सेंगर, लाल सिंह सेंगर दिनेश सिंह कुशवाह, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, एडवोकेट डॉ घनश्याम सिंह सेंगर, रनवीर सिंह चौहान, जीतू चौहान, लोकेंद्र सेंगर, सनी चौहान, शिवा भदौरिया, अशोक चौहान आदि क्षत्रिय नेताओं ने भी संबोधित किया।