November 20, 2024

*9 घंटे देरी से पहुंची फरक्का एक्सप्रेस गर्मी में यात्री हुए परेशान*

*कंचौसी,औरैया।* गर्मी में भी ट्रेनों का विलंब से चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को 9 घंटे विलंब से फरक्का एक्सप्रेस कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के देरी से चलने के कारण गंतव्य तक जाने वाले यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। यात्रियों का आरोप था कि ट्रेनों के स्टेशन पहुंचने की सही जानकारी भी रेलवे प्रशासन द्वारा नहीं दी जा रही है। मौसम ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी प्रभाव डाला है। गुरुवार को भी मालदा टाउन से चलकर भटिंडा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस 9 घंटे कंचौसी स्टेशन पहुंची। .ट्रेन पहुंचने की जानकारी सूचना पट पर दी गई। रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार मालदा टाउन से भटिंडा तक जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस निर्धारित समय रात्रि 10 बजकर 02 मिनट से 9 घंटा तो चंडीगढ़ से प्रयागराज संगम ऊंचाहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 1 घंटा की देरी से एवम भटिंडा से मालदा टाउन तक जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस डेढ घंटे विलंब से चलने की जानकारी यात्रियों को दी गई। गर्मी में ट्रेनों के घंटों विलंब से पहुंचने का खामियाजा यात्रियों को लंबा इंतजार कर भुगतना पड़ा। यात्री अनुराग गौर व दीपू ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रेनों के विलंब से पहुंचने की स्पष्ट जानकारी रेलवे प्रशासन द्वारा नहीं दिया जाता। इसके चलते यात्रियों को संबंधित ट्रेन से यात्रा करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। मोनू चौहान और अनूप पोरवाल ने कहा कि किराया तो लगातार बढ़ाया जा रहा, लेकिन ट्रेनों के सुचारु चलने व यात्रियों के हित को लेकर किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। उधर, स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार के मुताबिक, सूचना पट को लगातार अपडेट किया जाता है। ट्रेनों की स्थिति की जानकारी के लिए 139 डायल सुविधा उपलब्ध है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *