करेक्टिव सर्जरी के लिए करें आवेदन*
. *औरैया।* 09 मई गुरुवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आशुतोष सिंह ने अवगत कराया है कि निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के द्वारा करेक्टिव सर्जरी के लिए जो दिव्यांग बच्चें कॉक्लियर इम्प्लान्ट (05 वर्ष तक के श्रवण वाचित बच्चों की सर्जरी द्वारा इलाज) / करेक्टिव सर्जरी (पैरो से दिव्यांगों की सर्जरी द्वारा इलाज) कराना चाहते है। जिनकी उम्र 0 वर्ष से 18 वर्ष के हो ऐसे लाभार्थी अपना आवेदन पत्र के साथ अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फोटो आदि संलग्न कर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, कमरा नम्बर 01 ककोर मुख्यालय जनपद औरैया में जमा करा दें। जिससे करेक्टिव सर्जरी के लिए परीक्षण कराकर सर्जरी कराये जाने के धनराशि की मांग की जा सकें।