November 20, 2024

छात्र-छात्राओं को लू के प्रकोप एवं गर्म हवाओं के बचाने के लिए किया गया जागरूक*

*औरैया।* गुरुवार 09 मई जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा जनता इन्टर कॉलेज ककोर बुजुर्ग (औरैया) में छात्र छात्राओ को लू प्रकोप एवं गर्म हवा से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गर्मी से बचाव के लिए छात्र छात्राओ को आवश्यक सुझाव दिए गये।
. इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. मनोज कुमार व आपदा विशेषज्ञ दीपक कुमार ने लू प्रकोप पर छात्र छात्राओ को जागरूकता प्रदान करते हुए बताया कि जिस प्रकार से गर्मी अपना कहर ढा रही है। इससे लोगों को अवश्य बचाव करना चाहिए तथा अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए । अगर प्यास न लगी हो तो भी पानी पीना चाहिए। तली हुई चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त पोस्टर को छात्र छात्राओ को वितरित किये गये ताकि लोगों को लू प्रकोप पर अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके इस मौके पर पर डॉ. सरफराज अहमद अंसारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार त्रिपाठी तथा अरविन्द कुमार शुक्ल सहित समस्त विद्यालय के स्टाफ मोजूद रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *