*विवाहिता की हत्या से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम*
*ससुरालियों ने हत्या कर शव फंदा लगाकर टांग दिया*
*परिजनों ने तहरीर दे करवाई की मांग की*
*कंचौसी,औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र के घसा पुरवा गांव की विवाहिता पुत्री की मौत से गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल चिचौली के सामने ओरिया दिवियापुर मुख्य मार्ग पर शव रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जाम लगाया।ग्रामीणों ने पुत्री की हत्या का आरोप लगा कर ससुरालियों पर पुलिस करवाई न करने का आरोप लगाया। विवाहिता की हत्या से गुस्साए घसा पुरवा गांव के सैकड़ों लोग सुबह से मोर्चरी हाउस चिचौली में जुट गए थे।और शव तीन बजे के बाद जैसे ही मिला तो जिला मुख्यालय मार्ग पर शव रखकर कर जाम लगा दिया। परिजनों ने ससुरालियों पर पुत्री की हत्या कर घर से भाग जाने की बात कही। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वाशन देकर जाम खुलवाया।
दिबियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचौसी चौकी के घासा पुरवा गांव निवासी रामशंकर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पुत्री की शादी दो वर्ष पूर्व फफूंद थाना क्षेत्र के पाता प्लांट के पास स्थित बनके पुरवा गांव में अवनीश यादव पुत्र सुखवीर सिंह के साथ पुत्री रीता उर्फ रिंकी की शादी की थी। शादी के कुछ दिन के बाद पति अवनीश पुत्री रीता उर्फ रिकी के साथ दहेज में दो लाख रुपए और मोटर साइकिल के लिए आए दिन मारपीट और उत्पीड़न कर परेशान करता था। और बीते 8 मई को ससुरालियों ने मारपीट कर पुत्री रिंकी की हत्या कर शव फंदा बनाकर घर के अंदर टांग दिया और खबर कर दी की रिंकी ने आत्महत्या कर ली हैं। यह सब इतने जल्द किया गया। कि जब तक मायके वाले मौके पर पहुंचे उसके पहले शव को घर के बाहर रख दिया गया और पुलिस ने पंचनामा भर कर शव मोर्चरी को भिजवा दिया गया। इस सारे प्रकरण में आरोपितो से पुलिस भी मिली हुई हैं। बुधवार को ससुरालियों ने बनके पुरवा गांव में रीता उर्फ रिंकी को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित और मारपीट करके हत्या कर शव फंदा बना कर टांग दिया और पूरी आत्महत्या की कहानी गढ़ दी गई। फफूंद थाना पुलिस को दी तहरीर में रीता के पिता रामशंकर ने पति अवनीश कुमार, सास, नंद और अन्य नामजद परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाई की मांग की है।