November 20, 2024

लोकसभा निर्वाचन को लेकर प्रशिक्षण के दौरान संबंधितों को किया गया निर्देशित*

*औरैया।* आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दिनांक 13 मई 2024 के मतदान दिवस पर मतदान को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए आप लोगों की प्रमुख भूमिका है। इसलिए मतदान संबंधी प्रक्रिया/ईवीएम, सीयू, बीबीपैड सहित प्रपत्रों को तैयार करने एवं मतपत्र लेखा आदि को सही एवं सुस्पष्ट निर्धारित प्रपत्रों में भरने के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण में अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और लगन से समझ लें, जिससे 12 मई व 13 मई 2024 को मतदान संबंधी की जाने वाली प्रक्रियाओं को टीम भावना के साथ मिलकर सहजता के साथ करने में सफल हो और मतदान निविर्हन रूप से संपन्न हो सके।
जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने उपरोक्त निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित जोनल /सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति जितनी अच्छी तैयारी आप लोग करने में सफल होंगे उतने ही आसानी से मतदान संपन्न हो सकेगा जब आप स्वयं ही किसी भी कार्य में पूर्ण दक्षता प्राप्त नहीं करेंगे तो मतदान के समय आने वाले किसी भी व्यवधान को निस्तारित करने में समस्या आएगी इसलिए हर पहलु को पूरी सजगता के साथ समझ लें और यदि किसी प्रकार की कोई दुविधा /शंका हो तो बार-बार पूछ कर संतुष्ट होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और यदि किसी के द्वारा कोई नियम विरुद्ध कार्य किया जाता है तो भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी संबंधित जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र का निर्धारित रूट के आधार पर पुनः भ्रमण करते हुए मतदान केंद्र/मतदेय स्थल पर आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें जिससे मतदान दिवस पर किसी तरह की कोई असुविधा /समस्या न आने पाये। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए छाया, पेयजल जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं भी हर संभव प्रयास करके सुनिश्चित कराये। अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि0/रा0) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित जोनल /सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने व पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल में एमपीएस मोबाइल एप 12 मई 2024 को डाउनलोड कराने के निर्देश दिये। कहा कि इसके साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप समय-समय पर दी जाने वाली सूचनाओं का प्रेषण ससमय नियमित रूप से कराये और यदि कहीं किसी को भी कोई असुविधा /दुविधा हो तो मोबाइल नंबर 90275772 52 तथा 7500326456 पर संपर्क कर समस्या का निस्तारण करते हुए सूचनाओं का प्रेषण सुनिश्चित करें जिससे कोई भी महत्वपूर्ण सूचना प्रेषण से न छूटे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल रामअवतार, उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, ई डिस्टिक मैनेजर विपिन पाल, मास्टर ट्रेनर्स मनीष कुमार सहित सभी संबंधित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *