*स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि वह मतदान के प्रति स्वयं जागरूक होने के साथ-साथ अपने आप-पडोस सहित सभी मिलने वालों से 13 मई को मतदान दिवस पर अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करें और उन्हें मतदान के महत्व को भी बताएं जिससे कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से छूट नहीं और शत प्रतिशत मतदान संभव हो सके। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को मतदाता शपथ दिलाई गई। रैली तिलक स्टेडियम से प्रारंभ होकर सुभाष चौक तहसील होते हुए एलजी गार्डन लखन वाटिका बाईपास फफूंद मार्ग दीवानी जेसीज चौराहा ब्लॉक गेट होते हुए तिलक स्टेडियम में समापन हुआ। रैली में बड़ी संख्या में बेसिक प्राथमिक विद्यालयों, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की महिला शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल, सहायक प्रभारी स्वीप कमलेश पांडे सहित सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।