प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली*
*फफूंद/औरैया*मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर के बच्चों ने गांव में निकाली मतदाता जागरूकता रैली। वहीं ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय ने बताया सभी मतदान हमारे महापुरूषों ने लाखों कुर्बानियां देकर प्रजातंत्र की स्थापना की है हम सब का दायित्व है। कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सत प्रतिशत मतदान किया जाए इसके लिए हम जागरूक लोगों को समाज में जागरूकता लानी होगी यदि हमारी उंगली पर मतदान की स्याही का निशान नहीं है। तो हमें पूरी 5 वर्ष किसी भी सरकार के ऊपर उंगली उठाने का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान करें।इस दौरान प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय और ग्राम पंचायत के मतदाता हाथ में स्लोगन लिखी मतदान से संबंधित पट्टिकाये लेकर चल रहे थे। जिससे शत-प्रतिशत मतदान हो तथा नारे लगा रहे थे पहले मतदान फिर जलपान मेरा राष्ट्र होगा तभी महान जब हम सब मिलकर करेंगे शत प्रतिशत मतदान वहीं ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय ने कहा अधिक से अधिक मतदान बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर एक प्रतियोगिता का भी ऐलान किया कि गांव का प्रत्येक व्यक्ति वोट डालने के बाद सेल्फी लेकर स्मार्ट विलेज कोठीपुर ग्रुप पर अपनी सेल्फी डालेगा प्रथम 10 मतदाताओं को ग्राम पंचायत स्तर पर एक अच्छा सा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील यादव, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत, सहायक अध्यापक शिवप्रसाद वर्मा, किरण मिश्रा, दीक्षा गुप्ता,वंदना पोरवाल, रागिनी, शिक्षामित्र रूनम मिश्रा, बी एल ओ राजेश, आंगनवाड़ी सहायिका प्रेमवती, महेंद्र सिंह, मनरेगा मेट रीता देवी, समूह सखी पूनम कठेरिया, सहित कई ग्राम वासी उपस्थित रहे।