पूर्व मंत्री रामजी व समाजसेवी लालजी शुक्ला हजारों समर्थकों के साथ सपा में हुए शामिल*
.*औरैया।* जनपद की मण्डी समिति के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष’ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनसभा में भारी संख्या में आये सपा व इण्डिया गठबन्धन हुजूम को सम्बोधित करते हुए भाजपा के साथ मोदी का काला चिट्ठा खोलते हुए झूंठ का पुलिंदा बताते सत्ता की बखिया उधेडी वहीं वर्तमान सरकार को किसान व आमजन विरोधी बताया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने भाषण में जहां अपने लिये कन्नौज लोकसभा जिताने के लिये बोट मांगे वहीं उन्होंने इटावा व कानपुर के इण्डिया गठवन्धन के प्रत्याशियों को भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की। इस मौके पर औरैया सहित प्रदेश में ब्राह्मणों के लोकप्रिय नेता के रूप में पहिचाने जाने वाले पूर्व मंत्री पूर्व विधायक राम जी शुक्ल अपने अनुज लाल जी के.साथ भारी जन समूह लेकर मंच पर पहुंच कर सपा में शामिल होने की घोषणा कर सपा व इण्डिया गठबन्धन प्रत्यासियों को जिताने के लिये दृढसंकल्प लेते हुए सभा मेंं भारी संख्या में मौजूद लोगों से हाथ उठवा कर सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जीत का भरोसा भी दिलाया गया। पूर्व मंत्री राम जी शुक्ला व लालजी शुक्ला के साथ बड़ी संख्या में समरथ को नहीं सपा का दामन थाम लिया। इसकी शहर में जगह-जगह चर्चा होती रही।