जिला अस्पताल के सफाई कर्मियों के ठेकेदार का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला*

शहर के मुहल्ला पढ़ीन दरवाजा 34 वर्षीय निवासी जितेंद्र कुमार शहर स्थित जिला अस्पताल में सफाई कर्मियों का ठेकेदार था। सोमवार देर शाम संदिग्ध हालात उसका शव अस्पताल परिसर में बने आवास पर लटका मिला। अस्पताल कर्मियों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद उसके शव को नीचे उतारा। पहिचान करने के बाद स्वजन को सूचना दी। जिला अस्पताल पहुंचे स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल को सहायल थाना क्षेत्र की एक गांव की युवती ने इसके परेशान करने पर जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। मारपीट के बाद काफी दूर तक घसीट पर ले गये थे। कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद शव को जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।