November 20, 2024

शेमफोर्ड स्कूल में नन्हे विद्यार्थियों की बड़ी प्रतिभा का हुआ

*विद्यालय परिसर में भव्य समारोह का आयोजन सम्पन्न*

*शेमलिटिल मास्टर्स ने दी मनमोहक प्रस्तुति*

*अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत*

*औरैया।* जिले के भगौतीपुर स्थित प्रसिद्ध शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल में मंगलवार को आयोजित भव्य समारोह में नन्हे विद्यार्थियों की बड़ी प्रतिभा ने अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यालय परिसर में सात मई को शेमलिटिल स्टार्स का बिग लीप के साथ पुरस्कार वितरण समारोह एवं श्रमिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शेमलिटिल स्टार्स ने गणेश वंदना की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। .विद्यालय द्वारा शेमलिटिल स्टार्स के अभिभावकों का स्वागत तिलक लगाकर एवं बैज पहनाकर किया गया ताकि इस मौके को यादगार बनाया जा सके। समारोह में अतिथियों का स्वागत अतिथि देवो भव से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल के चेयरमैन डा. अनिल हाडा, संस्थापक एवं प्रबंधक देवेंद्र गुप्ता, प्रिंसिपल डा. मीनाक्षी नरुला के साथ कार्यकारिणी सदस्य अनंगपाल सिंह तोमर, मनीष गुप्ता, बबिता गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने गीत ‘कुछ भी हो जाए मम्मी स्कूल न जाना मैं’ एवं ‘तू कितनी अच्छी है’ पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए और बच्चों का मनोबल तालियों की गड़गड़ाहट से बढ़ाया। बच्चों ने अभिभावकों के साथ विभिन्न खेल खेले और नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह में शेमलिटिल स्टार्स को पुरस्कार प्रदान किए गए। एक मई को संपन्न हुए श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में कार्य करने वाले सहायक कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डा. अनिल हाडा ने बच्चों के अप्रतिम प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभेच्छा दी। प्रबंधक देवेंद्र गुप्ता ने शेमलिटिल स्टार्स के मेहनत, जज्बे और जुनून की सराहना करते हुए अभिभावकों को बताया कि कैसे स्कूल में छोटी क्लास से ही बच्चों की प्रतिभा निखारने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। एऱोलैब हो या थ्रीडी लैब, या फिर विभिन्न एक्टिविटी क्लब, हमारा प्रयास बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में भी अव्वल बनाना है। प्रिसिंपल डा. मीनाक्षी नरुला ने कहा कि प्रत्येक बच्चा अद्भुत होता है। हमें उनकी प्रतिभा निखारने के लिए उचित वातावरण देने की आवश्यकता होती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *