November 20, 2024

महाराणा प्रताप जयंती के लिए क्षत्रिय नेता दो गुटों में बंटे थाना में काटा हंगामा*

*अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गुट को अनुमति न मिलने से क्षत्रिय नेता भड़के*

*भाजपा गुट को परमिशन मिली तो कार्यक्रम पर अडिग दूसरे गुट को थाने में बैठाया*

*बिधूना,औरैया।* अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा कई दिन पूर्व 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती बिधूना कस्बे के साथ शाकुन्तलम गेस्ट हाउस में मनाने का निर्णय लिया गया था और इसमें गौरव रघुवंशी आदि कई क्षत्रिय नेताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई थी लेकिन बाद में भाजपा नेता अभय सिंह द्वारा भी अपने संयोजकत्व में 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती जेटी गार्डन गेस्ट हाउस में मनाने की घोषणा कर पंपलेट भी वितरित कर दिए गये। .महाराणा प्रताप की जयंती मनाने के लिए क्षत्रिय समाज द्वारा बिधूना कस्बे में ही दो कार्यक्रम तय किए जाने से क्षत्रिय समाज फिलहाल दो गुटों में बंटा स्पष्ट नजर आ रहा है। जनचर्चा तो हम यह है कि अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज द्वारा पहले जो महाराणा प्रताप की जयंती मनाने का कार्यक्रम घोषित किया गया था उसे सपाई लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम मानते हुए भाजपाई गुट द्वारा भी एक दूसरा कार्यक्रम बिधूना कस्बे में ही आयोजित करने की घोषणा कर दी गई। सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि भाजपा नेता अभय सिंह सेंगर एडवोकेट द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह के लिए प्रशासनिक अनुमति मिल गई बताई जा रही है वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को परमीशन नहीं दी गई है लेकिन अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के नेता भी उक्त कार्यक्रम आयोजित करने पर अडिग हैं जिसके चलते पुलिस द्वारा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से संबंधित नेताओं को मंगलवार को कोतवाली बिधूना में बुला कर बैठा लिया गया जिससे क्षत्रिय समाज के लोग भड़क गए और भारी संख्या में कोतवाली पहुंचकर विरोध जताने लगे। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली बिधूना में क्षत्रिय समाज के नेताओं व आम लोगों की भारी भीड़ जमा थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *