मिठाई की दुकान पर सिलेंडर में लगी आग,कारीगर झुलसा,*
फफूंद। औरैया
कस्बे के मुख्य बाजार में मिठाई के लिए चाशनी बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई जिसकी चपेट में आकर एक कारीगर झुलस गया,आग देख और सिलेंडर फटने के डर से बाजार में भगदड़ मच गई लोग इधर उधर भागने लगे। दुकान में काम कर रहे दूसरे कारीगर ने किसी तरह सिलेंडर बंद किया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
कस्बे में मुख्य बाजार में सुधीर पोरवाल की मिठाई की दुकान है ।दुकान के पीछे गली में कुछ दूरी पर ही उनकी दूसरी दुकान है जहां मिठाई बनाने का काम होता है।शनिवार को कारीगर मिठाई बना रहे थे तभी गैस सिलेंडर में लगी चूल्हे की रबर अचानक फट गई और सिलेंडर ने आग पकड़ ली। मिठाई बना रहा कारीगर गोपी किशन आग की चपेट में आ गया और झुलस गया।आग देख सिलेंडर फटने की दहशत से बाजार में भगदड़ मच गई पूरी गली में सन्नाटा छा गया लोग इधर उधर भागने लगे।यह देख एक अन्य कारीगर गिरीश ने गीला बोरा डालकर सिलेंडर का रेगुलेटर बंद किया जिसके बाद आग बुझ गई और लोगों ने राहत की सांस ली।लोगों का कहना था की विभागीय अधिकारियों की ढील से कस्बे में मिठाई दुकानों पर घरेलू सिलेंडर का जमकर उपयोग किया जा रहा हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना का अंदेशा बना हुआ है।