डबल इंजन सरकार ने कंचौसी क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही किया*
*दिनों दिन विकास से कोसों दूर नगर कंचौसी*
*कंचौसी,औरैया।* पांच वर्ष के अपने कार्यकाल मे सत्ता दल के कन्नौज सासंद सुब्रत पाठक ने कंचौसी क्षेत्र में कोई प्रगति नहीं की। वह जनप्रतिनिधि है, जिन्होने अपने पूरे कार्य काल मे दो जिला औरैया व कानपुर देहात की सीमा से जुडे नगर कंचौसी और रेलवे स्टेशन कंचौसी के साथ आसपास ग्रामीण इलाके मे आज तक कोई विकास का वह काम नही किया है जो उनके नाम की पहचान के साथ जनता की जानकारी मे हो। जिससे यह बताया जाये कि यह जनहित का कार्य सासंद सुब्रत पाठक ने कराया है। वह कंचौसी तो कई बार आये लेकिन बैठको मीटिगो मे खास नजदीकी लोगो से मिलने के बाद वापस लौट गये आम लोगो के बीच कभी कभार ही दिखाई दिये। वह भी किसी निजी कार्यक्रम मे उसकी चर्चा अब मतदाताओ मे जोरो से है। . लोग यह जानने के लिए उत्सुक है कि पांच वर्ष बाद सासंद अब उनके बीच आकर वोट मांग रहे है लेकिन जीतने के बाद काम तो दूर रहते कहा है जिनके दर्शन भी होना दुर्लभ है। जब कि उनके पार्टी के अकबरपुर सासंद कंचौसी के मूल निवासी देवेन्द्र सिंह भोले ने अपने दोनो कार्यकाल मे एक मेमो ट्रेन का संचालन दो रात के समय एक्सप्रेस ट्रेनो का कंचौसी स्टेशन पर ठहराव दिलाया है। जिनका यह इलाका भी नही है लेकिन इन ट्रेनो से सब को लाभ मिल रहा है। जब कि सासंद सुब्रत पाठक के इलाके मे तीन रेल ओवर ब्रिज कंचौसी परजनी और सूखमपुर बनाये जा रहे है जिनका भूमि पूजन भी बिना सासंद की उपस्थित मे हो गया। निर्माण पूरा होने मे अभी समय है जो चुनाव के बाद पूरा होगा तब तक पद पर रहना या न रहना जनता पर निर्भर है, वही परजनी डीएफसी स्टेशन का पिछले दिनो प्रधानमंत्री के ऑन लाइन लोकार्पण के समय सासंद का अनुपस्थित रहना जनता के साथ रेल अधिकारियो को निराश कर गया जो स्थानीय जनता को सोचने पर विवश कर रहा है। .जबकि कन्नौज के पूर्व सासंद व पूर्व मुख्यमंत्री एवम सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव की चर्चा इस बात के लिए जनता मे है, कि उन्होंने कंचौसी दिबियापुर इटावा तक नहर मार्ग दो लेन कंचौसी लहरापुर रसूलाबाद एवम औरैया कंचौसी के साथ कंचौसी झीझक बाया डेरापुर माती कानपुर देहात जिला मुख्यालय तक रोड चौडा पकका कराने के अलावा कंचौसी के पास औरैया जिला नवोदय बिधालय तैयापुर व सामकेतिक मूक बधिर विद्यालय हीरानगर बडी रकम खर्च कर केंद्र और प्रदेश से पूरा कराने मे अहम भूमिका अदा की है। जिसमे हजारो बच्चे नि शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे है। जब कि वर्तमान सासंद मोदी और योगी की कल्याणकारी योजनाओ के सहारे जनता से भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे है लेकिन किसी तरफ की कोई लहर न होने से मतदाता खामोस है जिसकी खामोसी आगामी 13 मई मतदान के दिन का इंतजार कर रही है। जो कुछ नया भी कर सकती है जिसका पर्दा चार जून परिणाम के बाद सामने दिखाई देगा।