November 20, 2024

विद्यालय द्वारा मेधावियों को किया गया सम्मानित।*

डॉ० ज़ाकिर हुसैन इस्लामिया इंटर कॉलेज में हुआ सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

विद्यालय परिवार ने मेधावियों का किया उत्साहवर्धन,दिया आशीर्वाद

फफूंद / औरैया
बीते अप्रैल माह मे यूपी बोर्ड के के आये हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के नतीजों में नगर के डॉ० ज़ाकिर हुसैन इस्लामिया इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त कर यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट व हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में अपना दबदबा कायम कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया ।परीक्षा का अच्छा परिणाम पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे विद्यालय परिवार द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को बधाई देकर उन्हें सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यूपी बोर्ड इलाहाबाद के आये इंटरमीडिएट व हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में नगर के सैयद वाड़ा स्थित डॉ0 ज़ाकिर हुसैन इस्लामिया इंटर कालेज इंटरमिडिएट के साइंस विभाग छात्र अर्श पुत्र इसरार अहमद ने 500 मे 453 अंक प्राप्त करते हुए (99.6%) पाकर कक्षा में प्रथम स्थान,मु0 दानिश पुत्र रशीद ने कुल 435 अंक प्राप्त कर (87%) पाकर कक्षा में दूसरा स्थान तथा छात्र मु० इज़हार पुत्र मु० इसरार ने कुल 419 अंक प्राप्तकर (83.8%) पाकर कक्षा में तीसरा स्थान तो वहीं छात्रा नजिश पुत्री मु0 आरिफ व आरती पुत्री गया प्रसाद ने क्रमशः 80.2 व 80% अंक पाकर चौथा, पांचवां तथा छात्राओं मे पहला,दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमिडीएट के कला विभाग की छात्रा सामिया,जूली तथा हुमेरा ने क्रमशः 373,364,347 अंको के साथ 74.6%,72.8%,69.4%पाकर क्रमशः पहला,दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं विद्यालय के हाई स्कूल के छात्र अल्तमश ने 600 मे 483अंक प्राप्त करते हुए 80.5%,पाकर कक्षा मे प्रथम स्थान,छात्र अमित कुमार ने 478 अंक प्राप्त करते हुए 79.66% पाकर दूसरा स्थान तथा छात्रा अर्शिका नाज़ ने 471अंक प्राप्त करते हुए 78.5%पाकर तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय, नगर व अपने परिवार का नाम रोशन किया हे तथा अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया।
डॉ० ज़ाकिर हुसैन इस्लामिया इण्टर
कॉलेज के प्रबन्धक इज़हार अहमद तथा प्रधानाचार्य आज़ाद अली ने विद्यालय के मेधावियों को मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया वहीं विद्यालय के समस्त अध्यापकगणों ने मेधावियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं विद्यालय के प्रबंधक इजहर अहमद खान ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा अनमोल है, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है शिक्षा को लगन के साथ हासिल करते हुए अपने जीवन को ज्योति की तरह रोशन करें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *