बिधूना में मुख्यमंत्री की जनसभा में एक पूर्व चेयरमैन भाजपा में हुए शामिल*
*माध्यमिक शिक्षक संघ के कुछ नेताओं ने भी भाजपा का थामा दामन*
*औरैया।* प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला बिधूना कस्बे के तहसील मैदान में बने हैलीपेड पर 3:52 पर उतरा। मुख्यमंत्री के मंच पर पहुंचने के समय कौन आया कौन आया शेर आया शेर आया के जमकर नारे लगे। तत्पश्चात बिधूना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार बाथम ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की वही माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता सत्येंद्र सिंह राठौर के साथ कई शिक्षक नेताओं ने भी भाजपा में शामिल होने की घोषणा की जिनका भाजपा में शामिल होने के लिए स्वागत सम्मान किया गया। जनसभा के मौके पर पुलिस प्रशासन के सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा बल तैनात रहा वहीं वाहनों की पार्किंग के लिए भी जगह-जगह सुरक्षा कर्मी व्यवस्था में लगे नजर आए जिससे सड़कों पर यातायात में किसी प्रकार का व्यवधान नजर नहीं आया। हालांकि भीषण गर्मी के चलते वहां पर पेयजल की कमी के कारण लोग प्यास से छंटपटाते जरुर नजर आए।