November 20, 2024

भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू*

*औरैया।* शहर के मुंहल्ला सत्तेश्वर जानकी वाटिका के सामने शनिवार से शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा में सुबह भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान शोभा यात्रा में परीक्षित व पीले वस्त्रधारी महिला श्रद्धालु अपने सिर पर कलश रखकर मंगलगीत गाकर चल रहीं थीं। शोभा यात्रा में भगवान की कई आकर्षक झांकियां रथ पर विराजमान थी। शोभा यात्रा में श्रद्धालु बैंडबाजा की धुन पर बज रहे भक्ति गीतों पर जमकर थिरक रहे थे। कलश यात्रा समापन के बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।
शनिवार को शहर के जानकी वाटिका के सामने सत्तेश्वर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसे पूर्व अयोध्या धाम से पधारे कथा वाचक राघवाचार्य जी महाराज ने सबसे पहले गणेश पूजन कर कलशों का पूजन कराया। शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस आयोजन स्थल पहुंचकर समाप्त हुई। इसके उपरांत ने शाम के समय कथा का शुभारंभ किया। कथा वाचक ने बताया कि यह कथाएं युग परिवर्तन का माध्यम हैं। आज संसार में व्याप्त संस्कृति, सभ्यता इसकी सुरक्षा केवल और केवल राम कथा और कृष्ण कथा से हो रही है। अगर हमारे समाज में यह कथाएं न हों, भगवान के दिव्य चरित्रों का गान न हो तो हमारे दैनिक जीवन में हमारी संस्कृति में हमारी सभ्यता में प्रेम का बास ही नहीं होगा, हमारा जीवन शून्यता की ओर चला जाएगा। कहा कि भगवान की कथा हमारे जीवन में समरसता, प्रेम और आत्मीयता को स्थापित करती है। आयोजको ने सभी श्रद्धालुओं से संगीतमयी कथा का रसपान करने की अपील की है। इस मौके पर परीक्षित नीलम पांडेय पत्नी पूरन पांडेय, पूर्व नगर पालिका प्रतिनिधि लाल जी शुक्ला, बार एसोसिएशन के महामंत्री शैलेश चौबे, रत्नेश गुप्ता राजू, सुनील दुबे, सुरेश दुबे, इंजी सानुज पांडेय, नागेंद्र पांडेय, रिंकू शुक्ला, एच एन पांडे, अशोक अवस्थी, अरुण चतुर्वेदी, अरुण पांडेय, सोनू चौबे, अतुल, शिवम् शर्मा, अन्नू आदि सैकड़ो महिलाएं पुरुष और बच्चे शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *