November 20, 2024

ईवीएम बनाम बैलेट पेपर विषय पर हुई गर्मागरम डिबेट*

*जेपी स्कूल में हुई डिबेट में कक्षा 9 ने मारी बाजी*

*औरैया।* नेविल गंज स्थित श्री जेपी इण्टरनेशनल स्कूल में शनिवार को छात्रों के बीच एक चुनावी परिचर्चा का आयोजन किया गया। आयोजन में कक्षा 9 और कक्षा 10 के बच्चों के बीच ईवीएम बनाम बैलेट पेपर विषय पर डिबेट रखी गयी जिसमें बच्चों ने खुलकर अपने-अपने विचार रखे।
डिबेट में जहाँ एक ओर कक्षा 9 के बच्चे ईवीएम द्वारा चुनाव को निर्वाचन का सर्वोत्तम तरीका सिद़्ध करने में लगे थे तो दूसरी ओर कक्षा 10 के बच्चे ईवीएम की खामियों को गिनाते हुए बैलेट पेपर को चुनाव का निष्पक्ष तरीका साबित करने का प्रयास करते रहे। अंत मे निर्णय कक्षा 9 की ओर गया जिनको इस डिबेट का विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जेपी ग्रुप ऑफ के डायरेक्टर ओ. एन. चतुर्वेदी ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि श्री चतुर्वेदी ने ऐसी प्रतियोगिताओं को बच्चों के व्यक्तितव विकास के लिए अत्यंत जरुरी और सहायक बताया। निर्णायक की भूमिका प्रधानाचार्य शिवा पाण्डे ने अदा की। उन्होंने अपने निर्णय में अच्छा बोलने वाले कुछ छात्रों को चिन्हित कर अलग से पुरष्कृत करने का फैसला भी किया। इस अवसर पर प्रबंधक अमित अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि रवि शंकर शुक्ला एवं प्रधानाचार्य शिवा पाण्डे के अलावा धनंजय श्रीवास्तव, विवेक शुक्ला, अनुराग तिवारी, सोनम चतुर्वेदी, सुप्रिया तिवारी, अर्चना गुप्ता, आरती पाण्डेय, श्रेया चौहान, रिचा शुक्ला, ज्योति तिवारी,ज्योति चतुर्वेदी, कीर्ति शुक्ला, भरत पाठक, श्याम त्रिपाठी, आर एल पाल, प्रभाकर दुबे, शिवा सिंह, शुभम मिश्रा, एस पी पाण्डे, शुभम शर्मा, अर्पित शर्मा, आयुश पाण्डे, अमन शर्मा, ऋषभ यादव, समन्वय मिश्रा, गुलशन, विनीता चंद्रा, तश्बीहा खा़न, शिवानी यादव, अदीबा नाज़, मंजू सिंह, राधारानी दीक्षित, कल्पना गौतम, सारिका दीक्षित, शालिनी, अश़्वनी, अर्चना तिवारी, कीर्ति कश्यप, सलोनी पाण्डे एवं उर्मिला आदि शिक्षक- शिक्षिकाऐं उपस्थिति रहे।डिबेट का संचालन एक्टिविटी इंचार्ज धनंजय श्रीवास्तव ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *