November 20, 2024

मेरा वोट मेरी आवाज के तहत मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन*

*औरैया।* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला औरैया द्वारा बीते 15 दिनों से छोटी टोलियों की बैठक मतदाता जागरूकता एवं मतदान के प्रतिशत को 100 प्रतिशत मतदान हो ऐसा सुनिश्चित करने के लिए हुई है तथा आज जनता महाविद्यालय अजीतमल में मतदाता जागरूकता (मेरा वोट मेरी आवाज) संगोष्ठी से आने वाले दिनों में जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। . जिला औरैया में शत प्रतिशत मतदान हो ऐसा यहां की युवा शक्ति सुनिश्चित करें इस महती उद्देश्य के साथ विद्यार्थी परिषद् जिला औरैया के कार्यकर्ता चुनाव तक लगतार इस प्रकार के कार्यक्रम की योजना बनाई गई है संगोष्ठी में विभाग संगठन मंत्री तरुण बाजपेई ने कहा कि देश के युवा अपने नागरिक दिशा को समझते हुए 100 प्रतिशत मतदान के पुनीत कार्य को अपना सहयोग दें तथा स्वयं के साथ साथ समाज के बड़े वर्ग को मतदान देने के लिए रचनात्मक प्रकार से प्रेरित करें। प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि आज मतदान करना भरता भक्ति का स्वरूप है जिसे हम सभी युवाओं को सुनिश्चित रूप से करना ही चाइए। जिला सह संघचालक डा उपेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है तथा विद्यार्थी परिषद् मानता है कि युवा कल का नही बल्कि आज का नागरिक है मुझे ध्यान में आता है कि इसी कारण से विद्यार्थी परिषद् मतदान को लेकर के अपने कार्यक्रम लगातार कर रही है इस प्रकार के कार्यक्रम से निश्चित रूप से मतदान में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित होगी्। जिला संयोजक सुदीप चौहान ने कहा कि विधार्थी परिषद जिला औरैया में सभी युवाओं को राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ मतदान करने के लेकर आग्रह करेगी आज से जिले भर में सभी कॉलेज परिसरों सहित अन्य सामाजिक बैठके भी विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता करेंगे। कार्यक्रम में डा वीरेश भदौरिया, डा योगेश शाहू , तहसील संयोजक अजीतमल प्रभाकर सेंगर , तहसील संयोजक औरैया भानु प्रताप, क्रश पोरवाल , संदीप शर्मा , डा पंकज द्विवेदी , डा उमाकांत दुबे समेत लगभग दो सैंकड़ा छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *