November 19, 2024

तारों में स्पार्किग होने से कूड़े के ढेर और गोबर के उपलों में लगी आग*

फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर पाया काबू

*कंचौसी। औरैया*
फाल्ट होने पर तारों से निकली चिंगारी से कंचौसी ककोर रोड पर बिहारीपुर गांव के पास शनिवार सुबह 10 बजे के बाद सड़क के किनारे पड़े गोबर के उपलों और कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग की लपटें उठते देख बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची। काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से करीब एक घंटा कंचौसी नगर की बिजली व्यवस्था चौपट रही।
भीषण गर्मी में बिजली के तार जर्जर हो गए हैं जिसके कारण लाइनों में फाल्ट हो रहे हैं। शनिवार को भी ऐसा ही हुआ। बिहारीपुर उपकेन्द्र से निकाली 11 लाइन के खंभे पर फाल्ट होने पर चिंगारी जमीन पर गिरने लगीं। चिंगारी गिरने से कूड़े के ढेर और गोबर के उपलो में आग लग गई। गर्मी होने के कारण आग एकदम फैल गई और झाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बिजली आपूर्ति बंद कराई गई तथा आग बुझाने का काम शुरू किया गया। सूचना मिलने पर दमकल भी मौके पर पहुंच गई तथा काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया। जेई सतीश जायसवाल ने बताया कि आग कूड़े व झाड़ियों में लगी थी। समय रहते इस पर काबू पा लिया गया, जिसके कारण कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।

 

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ दीपक पाण्डेय टीबी इंडिया 18 औरैया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *