ढाई घंटे देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची फरक्का एक्सप्रेस; यात्री हुए परेशान*
डेढ घंटे ऊंचाहार एक्सप्रेस भी लेट रही
*कंचौसी/औरैया*
शनिवार को फरक्का एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची, जिससे दूर-दराज से ट्रेन पकड़ने आए यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फरक्का एक्सप्रेस सुबह अपने निर्धारित समय सुबह 4 बजे के बजाय ढाई घंटे की देरी से साढ़े 7 बजे के बाद रेलवे स्टेशन पहुंची।
कानपुर, अयोध्या, जौनपुर, लखनऊ, उन्नाव, बनारस आदि जगहों पर जाने वाले यात्रीयो को ट्रेन लेट होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन लेट होने के चलते यात्री बसों और अन्य प्राइवेट वाहनों से गंतव्य की ओर निकल गए। भटिंडा से मालदा टाउन होकर बालुरघाट तक जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची।
इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारी ट्रेन लेट होने के कारण से बचते नजर आए। यात्रियो का कहना है कि आए दिन ट्रेन के देरी से पहुंचने के कारण परेशानी हो रही है। यात्रियों को ट्रेन के समय की एडवांस सूचना भी दी जानी चाहिए। वही चण्डीगढ़ से प्रायगराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस अपने समय से डेढ़ घंटे की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची, जिसके कारण कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर, प्रयागराज , बिंदकी जाने वाले यात्री परेशान हुए। इस संबध में स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया ट्रेनें लेट चल रही हैं, जिसकी जानकारी यात्रियों को अनाउंस के माध्यम से समय-समय पर दी जा रही थी।
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ दीपक पांडेय टीबी इंडिया 18 औरैया