November 19, 2024

मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने की छात्रो ने ली शपथ*

फफूंद/औरैया

मतदाता जागरूकता अभियान( स्वीप कार्यक्रम) के तहत गुरुवार को श्री राधा कृष्ण इष्टर कालेज कटरा के छात्रो को शपथ दिलाई गई जिसमें छात्रो ने आगामी 13 मई को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत व शात्ति पूवर्क मतदान कराने में सहयोग करने का संकल्प लिया और घर घर जाकर मतदाताओं कोजांगरूक करने का संकल्प लिया।

विघालय प्रांगण में छात्रो को शपथ दिलाई गई। और मतदाताओ से .इटावा लोक सभा निर्वाचन के लिए आगामी 13 मई को होने वाले मतदान में वोट डालने की अपील की गई।छात्रो ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ ली। स्कूल के परिसर में छात्रो को लम्बी लम्बी कतारे बना कर खड़ा किया गया जिसमें कक्षा एक से लेकर इष्टर तक के छात्रो ने सम्मलित होकर मतदाताओं को जागरुक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की शपथ ली छात्रो को मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित करने पर वल दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर त्रिपाठी ने छात्रों को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शपथ दिलाते हुए कहाकि आज के छात्र कल के मतदाता है इस लिए इन्हो वोट के महात्व को समझते हुए अपने अभिभावको,पड़ोसियों और परिचतों के बीच जाकर उन्हे इस महात्व पूर्ण जिम्मेदारी का आभास कराते हुए मतदान अवश्य करने का आग्रह करना चाहिए।छात्रो की भागीदारी से इस अभियान को बहुत बल मिलता है उन्होने छात्रो से कहाकि आपका योगदान भारत को सशक्त लोक तंत्र बनाने में महात्व पूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगा।
इस मौके पर शिक्षक गिरीश चन्द,डी,पी शर्मा,शिव शर्मा,अवलाख नागर,मनोज पाल,सौरभ शुक्ला,मनोज कुमार, कमलेश पाल,पुष्षेन्द यादव,अशोक कुशवाहा,आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *