शादीशुदा युवक दूल्हा बनकर शादी रचाने आया, नहीं हो स
*कोतवाली पुलिस ने दूल्हा को कोतवाली में बैठाया दोनों पक्षों में हुआ समझौता, लौटी बारात
*औरैया।* दिल्ली दरवाजा निवासी युवती का निकाह इटावा से तय हुआ। तय कार्यक्रम के तहत शनिवार को दिल्ली दरवाजा में बारात पहुंची। खानपान के बाद काजी को बुलाते हुए निकाह पढ़ाने की तैयारी शुरू की गई। इसी बीच दूल्हे के शादीशुदा होने की बात सामने आ गई। इटावा से उसकी पहली पत्नी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई। निकाह का विरोध करते हुए दूल्हे के शादीशुदा होने की बात कही। वहीं निकाह का विरोध भी करने लगी। मामला बिगड़ता देख दुल्हन पक्ष के हाथ पांव फूल गये। निकाह को लेकर दूल्हे के शादीशुदा होने की बात छुपाने को लेकर रिश्तेदारों व मध्यस्तता करने वालों को बुलाया गया। सब कुछ थम गया। मामला इतना बढ़ा कि कोतवाली पहुंच गया। जहां दोनों पक्षों के लोग जुट गए। दूल्हे को पुलिस ने बैठा लिया। इसके बाद वधू पक्ष की ओर से निकाह को लेकर खर्च हुए धन की बात कहते हुए बेटी का निकाह करने से इन्कार कर दिया गया। देर रात तक चली रिश्तेदारों की मध्यस्तता में समझौता बैठक के बाद बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई। सदर कोतवाल भूपेंद्र राठी ने बताया कि युवक शादीशुदा था। पहली पत्नी के आने के बाद राज खुला। निकाह रुक गया है। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।