प्रवंधक /पूर्व चैयरमेन प्रतिनिधि से सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मुलाक़ात*

फफूँद l औरैया l
रविवार को सपा के युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद फहद ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रुझान जानने के लिए नगर स्थित कोल्डस्टोर पहुंचे जहां पर पूर्व चैयरमेन पति / प्रतिनिधि एवम प्रवंधक नगर के कददावर सपा नेता इज़हार अहमद खान ने उनका जोरदार स्वागत कियाl राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा की नगर कार्यकारणी के लोगों एवम जनता से मुलाक़ात कर संवाद किया और चुनाव मे सपा प्रत्याशी के लिए जमकर मेहनत करने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की उन्होंने कहा कि वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करें कोई मतदाता छूटे नही प्रत्येक बूथ अध्यक्ष से कहा कि आपके बूथ पर मतदान प्रतिशत अच्छा रहने से सपा की जीत सुनिश्चित है l