युवक ने खाया जहर हालत गंभीर किया गया रेफर* .*-
*दिल्ली से लौट रहे युवक ने शेरगढ़ घाट यमुना पुल के समीप खाया जहर*
.*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने शनिवार को जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। जानकारी होने पर परिजन उसे स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आये और भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। युवक की हालत अति चिंता जनक बनी हुई थी। .कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भैरोपुर निवासी शाहरुख 28 वर्ष पुत्र अब्दुल करीम दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। शनिवार की सुबह वह दिल्ली से घर आने के लिए बस द्वारा औरैया आया। इसके बाद वह अपने गांव भैरोपुर नहीं जाकर स्थानीय शेरगढ़ घाट यमुना पुल के समीप पहुंचा, जहां पर उसने सल्फास खा लिया और जनपद जालौन के अमपुर निवासी अपनी बहन को फोन के द्वारा जहर खाने की जानकारी दी। बहन ने इस आशय की जानकारी भैरोपुर निवासी अपने भाइयों व परिजनों को दी, जिसपर परिजन शेरगढ़ घाट पर पहुंच गये। इसके बाद परिजन उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया ले आये, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर एवं चिंताजनक हालत को देखकर मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। इस संदर्भ में जब युवक के परिजन साजिद व समीम से जिला अस्पताल में विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी चाही, तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह कुछ कह नहीं सकते हैं। शाहरुख ने जहर क्यों खाया है, वह नहीं बता सकते हैं। युवक घर नहीं पहुंच कर शेरगढ़ घाट पर क्यों पहुंचा इसका भी उन्हें अंदाजा नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि शाहरुख तीन भाइयों में सबसे छोटा व अविवाहित है। कुल मिलाकर युवक की हालत गंभीर व नाजुक बनी हुई थी। चिकित्सकों के द्वारा युवक द्वारा सल्फास खाने की बात कही गई है।