हाई वोल्टेज से पंप का मोटर फुंका,टैंकरों से हुई पेयजल आपूर्ति*
*चैयरमैन ने विद्युत आपूर्ति सही कराने के लिए अधिशाषी अभियंता को सौंपा पत्र*
*फफूँद,औरैया।* कस्बे में हो रही विद्युत आपूर्ति में हाई और लो वोल्टेज होने से नगर पंचायत के एक नलकूप का समर और अन्य उपकरण फुंक गए जिससे कुछ मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई।देर रात तक नगर पंचायत कर्मियों द्वारा टैंकरों के माध्यम से पानी आपूर्ति की जाती रही।वोल्टेज में आएदिन की दिक्कत को लेकर चैयरमैन मोहम्मद अनवर ने अधिशाषी अधिकारी को पत्र सौंपकर विद्युत आपूर्ति सही करने की मांग की।
गर्मी की शुरुआत होते ही कस्बा लो वोल्टेज की समस्या से जूझने लगा है,शनिवार को मोतीपुर इलाके में अचानक बहुत हाई वोल्टेज आने लगे जिससे कस्बे में पेयजल आपूर्ति करने वाले पंप नम्बर 2 की समर जल गई साथ ही वहां लगे अन्य उपकरण भी जल गए और आठ से अधिक मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गई।शाम को पानी नही मिलने पर लोग परेशान हो उठे और उन्होंने चैयरमैन को फोन कर पूरी स्थिति बताई,पेयजल आपूर्ति को लेकर चैयरमैन ने कड़ा रुख अपनाते हुए हर मोहल्ले में टैंकरों से पानी पहुंचाने के लिए कर्मियों को कड़े निर्देश दिए।रात और दिन भर टैंकर से पानी सप्लाई किया गया लेकिन फिर भी ऊंचाई वाले मोहल्लों में लोगों को परेशानी हुई।वोल्टेज की समस्या से पेयजल आपूर्ति में हो रही दिक्कत को लेकर सोमवार को चैयरमैन अधिशाषी अभियंता नेहा सिंह से मिले और उन्हे पत्र सौंपकर बताया की कस्बा कम और ज्यादा वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है जिससे नगर पंचायत को पेयजल आपूर्ति और अन्य कार्यों में दिक्कत आ रही है बताया की नगर पंचायत रोजाना दिन में दो बार सुबह साढ़े पांच से साढ़े छः और शाम चार से पांच बजे तक पेयजल की आपूर्ति करती है कई मोहल्ले ऊंचाई पर होने के कारण बिना मोटर चलाए लोग पानी नही भर पाते है इस समय के दौरान विद्युत आपूर्ति काटी न जाए जिससे लोगों को निर्बाध पानी मिल सके।अधिशाषी अभियंता ने विद्युत आपूर्ति जल्द सही कराने का आश्वासन दिया।नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया की ज्यादा वोल्टेज से समर फुंक गया था जिससे पानी की आपूर्ति बाधित हुई है पेयजल की दिक्कत न हो इसके लिए टैंकरों से आपूर्ति की जा रही है साथ ही शाम तक दूसरा समर भी चालू हो जायेगा।