November 19, 2024

श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर हैप्पी ओल्ड एज होम पहुंचे सांसद*

*भागवत कथा सुनने से कठिनाइयों से मिलती है निजात-सांसद रामशंकर कठेरिया* . *औरैया।* माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में आज दिनांक 22 अप्रैल 2024 को द्वितीय दिवस को भागवत कथा में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉक्टर राम शंकर कठेरिया द्वारा प्रीत पूजन के बाद भागवत कथा प्रारंभ की गई। सांसद ने कहा कि हम सभी का परम सौभाग्य है की कथा के प्रारंभिक क्षण में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और कहा कि जहां पर भागवत कथा हो रही है यह स्थान बहुत ही पवित्र और इस पवित्र धरातल पर सुंदर पावन कथा हो रही है और सभी भक्तजन बड़े ही प्यार से भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं। आगे कहा कि जीवन में कितनी भी कठिनाइयां क्यों ना हो जो भागवत कथा सुनता है उसे सही मार्गदर्शन जरूर मिलता है कहा कि इस व्यास पीठ से महाराज पवन देव जी जो भी कहेंगे उससे हम सबके जीवन को नई दिशा मिलेगी सांसद जी ने डॉक्टर राजवर्धन शुक्ला जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा बहुत ही पुनीत कार्य कर रहे हैं और ऐसा सेवा का कार्य वही कर सकता है जिसका निश्छल मन हो डॉ रामशंकर कठेरिया जी ने कहा हम पुन भागवत कथा सुनने आएंगे भागवत कथा कार्यक्रम में भूवन प्रकाश गुप्ता, सौरभ भूषण शर्मा, श्रीराम मिश्रा अभ्युदाया चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष अनुराधा शुक्ला, वृद्ध आश्रम प्रबंधन नरेंद्र पाल सुशील कुमार ऋषभ त्रिपाठी लालमणि सहित सैकड़ो भक्तजन मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *