महामाई मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब*
**चैत्र नवरात्रि समापन पर चढ़े जबारे*
*दिबियापुर* l गहेसर के पास स्थित सिद्धपीठ महामाई मंदिर में बुधवार को सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ रही । चैत्र नवरात्र की नवमी पर्व पर व्रत करने वाले भक्तों ने मंदिर में जवारे चढ़ाकर मइया की पूजा अर्चना की। मंदिर में सुबह से लेकर देर शाम तक काफी भीड़भाड़ रही। जनपद समेत पड़ोसी जनपदों के भी हजारों श्रद्धालुओं ने मातारानी के दरबार पहुंचकर उनके दर्शन किये। नगर क्षेत्र में महामाई मइया की विशेष महत्ता है प्रत्येक सोमवार को भी क्षेत्र के सैकड़ो भक्त मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करते हैं । पौराणिक मान्यता की बजह से मातरानी की ख्याति दूरदराज तक है। पिछले माह प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग से मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर टिनशैड डलवा देने तथा यहाँ लगने वाली प्रसाद की दुकानों को पीछे हटवाने से भक्तों को काफी सहूलियत रही । मंदिर में थाना पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था से दर्शनार्थियों को दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं हुयी l मंदिर परिसर में लगे मेला में सैकड़ो दुकानों पर लोगों ने दैनिक उपयोग की वस्तुओं की जमकर खरीददारी की। मेला में महिलाओं और बच्चों की काफी तादाद दिखी। मेला में लगे छोटे बड़े झूलों में बच्चों और महिलाओं ने जमकर लुफ्त उठाया।इस दौरान श्रद्धालुओ ने मंदिर के नीचे बने भवन में कन्या भोज भी कराया । वहीं छोटे बच्चों के मुण्डन संस्कार भी होते रहे ।
*भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया*
*फोटो परिचय -*
*भण्डारा में प्रसाद एवं पेयजल वितरण करते भक्त*
*दिबियापुर।* बुधवार को रामनवमी पर्व पर महामाई मंदिर में विशाल भण्डारा हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पूड़ी ,सब्जी, खीर एवं बूंदी का प्रसाद छका । सुबह महामाई के भोग आरती के बाद शुरू हुआ भण्डारा देर शाम तक चलता रहा । आयोजक अशोक चंदेल कल्लू , रामराज सिंह तोमर, सुधीर राजपूत , प्रमोद सक्सेना, ललित मिश्रा, बड़े बाबू शुक्ला ,कुलदीप राजपूत , राजेश चंदेल बीनू एवं उमेश पोरवाल आदि ने भण्डारे की व्यवस्थाओं में सहयोग किया वहीं मंदिर के मुख्य मार्ग के दाहिने किनारे परदिबियापुर निवासी राजीव मिश्रा, अंकित पोरवाल , रोहित मिश्रा एवं अनुज आदि सामाजिक कार्यकत्ताओं ने मदिर आने वाले भक्तों को पेठा के साथ ठण्डे पानी के पाउच वितरित किये l