अंबेडकर जयंती के अवसर पर डीएम ने कहा संविधान की रचना देती है प्रेरणा-डीएम*
*जिलाधिकारी ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर किया पुष्प अर्पित*
*औरैया।* जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में बाबा साहब डॉ०भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने विषम परिस्थितियों में रहते हुए समाज में फैली कुरीतियों और सामाजिक असमानता को दृष्टिगत रखते हुए जिस संविधान की रचना की वह आज भी हम सभी को यह शिक्षा देता है कि समाज के हर वर्ग को उसका अधिकार मिले और वह समान रूप से रहते हुए अपना जीवन यापन कर सके इन्हीं विचारों को आज हम सभी को अपनाते हुए कार्य करना है तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने लोकतंत्र में समानता और समता को दर्शाया है जिसे आज हम सभी को अंगीकार करना होगा तभी देश आगे बढ़ेगा। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आज के दौर में हम सभी लोग संविधान की व्याख्या अपने हितों के अनुरूप करते हुए कार्य करते हैं लेकिन बाबा साहब ने समाज को दृष्टिगत रख के संविधान की रचना की जिससे हर किसी को समान अधिकार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग अच्छा कार्य करने वाले को जल्दी भूल जाते हैं, लेकिन उनके आदर्शों/विचारों पर ढलकर ही आगे बढ़ सकते हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने बिना किसी वर्ग/ समाज को देखकर कार्य किया , बल्कि समाज के हर बंचित को समान अधिकार दिलाने में उन्होंने अपना पूर्ण योगदान दिया इसलिए उन्हें किसी विशेष वर्ग से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। आज हम सभी को उनके आदर्शों को अपने जीवन में कितना डाल सकते हैं इस पर सोचने की आवश्यकता है, जिससे उनके विचारों के आधार पर समाज को कितना लाभ दिला सकते हैं। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार त्रिपाठी ,डिप्टी कलेक्टर गरिमा सोनाकिया, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित कलेक्ट्रेट परिवार के कर्मचारियों ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर अयोध्या प्रसाद एओ, रूवी खाद्य विपणन विभाग, बृजेश कुमार ,राहुल कुमार, अखिलेश कुमार ,रघुवीर, श्याम प्रकाश व सुंदरलाल को अच्छा कार्य करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर कलेक्ट्रेट परिवार व विकास भवन के अधिकारी/ कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।