नामजद लोग शराब के नशे में महिला से कर रहे बदसलूकी एसपी से शिकायत*
*पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की लगाई गुहार*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला बघाकटरा निवासी एक महिला ने नामजद विपक्षीगणों के खिलाफ गाली-गलौज कर धमकी देने एवं बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के लिए गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने शनिवार 13 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक के पद नाम दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थिनी बाघकटरा की निवासिनी है। प्रार्थिनी के पति अक्सर बाहर रहते है और प्रार्थिनी अपने नाबालिग पुत्र के साथ घर पर ही रहती है। प्रार्थिनी के पड़ोस में रहने वाले बबलू कुमार, सुरेन्द्र कुमार के उर्फ नेता पुत्र श्रीराम, अनिल पुत्र नामालूम, अंकित कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार उर्फ नेता निवासीगण मोहल्ला बघाकटरा, थाना व जिला-औरैया प्रार्थिनी के घर के बाहर खड़े होकर शराब पीकर गाली-गलौज करते है। प्रार्थिनी ने जब अपने घर के सामने खड़े होकर विपक्षीगण को शराब पीने व गाली देने से मना किया तो विपक्षीगण प्रार्थिनी को गन्दी-गन्दी गालियां देने लगे, और देख लेने की धमकी दी तथा तीन-चार दिन से उपरोक्त विपक्षीगण एलानियों प्रार्थिनी के दरवाजे के सामने खड़े होकर माँ- बहिन की गन्दी-गन्दी गालियाँ देते रहते हैं, तथा घर से निकलने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं तथा कह रहे है कि हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। यह कि 10 अप्रैल 2024 को समय करीब 10:30 बजे रात्रि प्रार्थिनी अपने घर पर अपने पति व बच्चे के साथ मौजूद थी, तभी विपक्षीगण प्राथिनी के दरवाजे पर आये और गाली-गलौज करने लगे। प्रार्थिनी ने जब विपक्षीगण से गाली देने से मना किया और कहा कि आप क्यों गाली दे रहे हो, तो उपरोक्त विपक्षी सुरेन्द्र उर्फ नेता व अनिल कुमार ने अपनी कमर में खुस्से तमंचे को निकाल लिया तथा बबलू व अंकित कुमार अपने हाथ में लाठी लिये थे, और बोले कि साली नीचे उतर आज तुझे व तेरे पति को ठीक कर देंगे, और गन्दी-गन्दी गालियाँ देने लगे तथा प्रार्थिनी की तरफ तमंचा तान दिया। प्रार्थिनी ने अपना दरवाजा बन्द कर लिया। विपक्षीगण काफी देर तक गाली-गलौज करते रहे और यह धमकी देते हुए चले गये कि अगर घर से बाहर निकली तो जान से मार देंगे। प्रार्थिनी बहुत भयभीत व परेशान है। विपक्षीगण कोई भी अप्रिय घटना कारित कर सकते है। प्रार्थिनी रिपोर्ट को थाने गयी थी लेकिन प्रार्थिनी की रिपोर्ट नहीं लिखी गयी। तब प्रार्थिनी पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थनापत्र दे रही है। अतः प्रार्थना है प्रार्थिनी की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने के लिए आदेशित करने की कृपा करे महान दया होगी।