कंचौसी में शादी वाले घर में चोरों ने लाखों का माल किया पार*

शनिवार की रात घर के लोग और घर में मौजूद रिश्तेदार पहली मंजिला छत पर सो रहे थे, तभी चोर पहली मंजिला छत से घर के अंदर घुस गये, चोरों ने सरिया और राड से ताला तोड़कर कमरे में बक्सा-अलमारी खोलकर उसमें से जेवरात और नकदी आदि चुरा लिए। परिवार के लोगो चोरी की जानकारी सुबह जागने पर हो सकी। कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ पाया। पीड़ित के अनुसार चोर दो हार, 4 चूड़ी, 3 चेन, 7 अंगूठी, 1 मंगल सूत्र, एक जोड़ी ब्रज बाला,2 जोड़ी पायल और कमर पेटी एवम 70000 रूपए नकद सहित लाखों का माल चुरा ले गये हैं। चौकी पुलिस और दिबियापुर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। मौके पर पहुंची स्वाट टीम घटना की जांच पड़ताल की। चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया टीम गठित कर चोरों की तलाश जारी है।