*अंबेडकर जयंती पर कोठीपुर के प्राथमिक विद्यालय में हुआ कार्यक्रम आयोजित*
फफूंद। औरैया
रविवार को प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में बाबा साहब की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय मुख्य अतिथि ने विचार गोष्ठी में शिरकत की तथा अन्य शिक्षको भी मौजूद रहे वहीं प्रधान अमरेश पाण्डेय ने बताया बाबा साहब
दबे कुचले लोगो के मसीहा थे। डॉक्टर अंबेडकर ने अपने पूरे जीवन भर समाज के शोषित पिछड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए संघर्ष किया और हमेशा समाज को शिक्षित करने पर जोर दिया तथा एक शिक्षित व्यक्ति ही समाज में आमूल चूल परिवर्तन ला सकता है।यह बात अमरेश पांडे एडवोकेट ग्राम प्रधान कोठीपुर में अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत, सहायक अध्यापक दीक्षा गुप्ता, वंदना पोरवाल, राजेश, रुनम मिश्रा, रागिनी सहित कई ग्राम वासी उपस्थित रहे।