रैली निकाल कर मनाई बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती*
फफूंद/औरैया
रविवार 14 अप्रेल को क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर विशाल रैली का आयोजन किया रैली बहादुरपुर गांव से शुरू होकर फक्कड़पुर, नरिया का पुर्वा, फफूंद सरैया होते हुए मुहल्ला चमनगंज फफूंद पर पहुंची जहां पर समाजसेवी कपिल दोहरे व नीलेश दोहरे ने रैली में चल रहे बच्चे,युवा,और बुजुर्गो का स्वागत करके स्टाल लगाकर जलपान कराया जिसके बाद रैली मोतीपुर, ताहरपुर होते हुए करीब युवाओं ने 10 किलोमीटर तक निकाली भव्य शोभायात्रा युवा हाथों में नीले झंडे लेकर चल रहे थे तथा बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर अमर रहे और जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे थे. इस तरह भारत के संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती आज युवाओ द्वारा धूमधाम से मनाई गई.रैली मैं सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी गंगा दास गौतम भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
इस दौरान फूलसिंह दोहरे ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने विषम परिस्थितियों में भारतीय संविधान का निर्माण किया. डॉ भीमराव अम्बेडकर दलितों और पिछड़ों के मसीहा थे. उन्होंने जाति पाति, छूत अछूत, ऊंच-नीच आदि विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में अग्रणीय भूमिका निभाई है.”